सरधना (मेरठ)मौहल्ला कमरा नवाबान में ए आई एम आई एम की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए पार्टी के जिला मुख्य सचिव सय्याद राणा ने कहा कि ए आई एम आई एम पार्टी वंचित, शोषित,उत्पीड़ित और अल्पसंख्यकों को अधिकार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में संघर्ष कर रही है। और यह बड़ी खुशी की बात है कि आज बडी तादाद में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
सरधना क्षेत्र में ए आई एम आई एम का कारवां बढ़ता जा रहा है। जब भी पार्टी की कोई मीटिंग होती है तो लोगों का हुजूम जुड़ जाता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अशरफ राणा, सैय्याद राणा,मास्टर इलियास, खालिद मलिक, हाफिज सुजाउद्दीन हयात मिर्जा,आशु रंगरेज,हाजी हुसैन इरशाद मिर्जा, सलमान भाई, बाबू मलिक, सुहेल सिद्दीकी आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।