सरधना(मेरठ) विश्व उर्दू दिवस पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष हाशिम मलिक ने कहा कि उर्दू बहुत ही प्यारी जबान है, बहुत ही मीठी जबान है उर्दू अदब और तहजीब की जबान है। हिंदी और उर्दू दोनों बहने - बहने हैं। और आज 9 नवंबर 2021 को आलमी यौमे उर्दू डे मनाते हुए हमें बड़ी खुशी हो रही है।
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा
के रचीयता डॉक्टर अल्लामा इकबाल का जन्मदिन आलमी उर्दू डे के रूप में मनाया जाता है।