साबिर सलमानी/खलील शाह की रिपोर्ट
सरधना नगर में आयोजित दीपावली मेला में नगर के विभिन्न स्कूलों की स्लोगन,लेखन, पोस्टर,वह डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सन्त चार्ल्स इन्टर कॉलेज,सन्त जोजेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, सन्त जोजेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, के के पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, कैलाश चन्द गर्ल्स इंटर कॉलेज, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल, जैन इंटर कॉलेज, आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक शर्मा, पन्कज कौशिक, सचिन खटीक ने माता सरस्वती जी के समक्ष धूप दीप जलाकर किया।अमित तथा शमशाद वारिस ने श्री गणेश वन्दना प्रस्तुत की। प्रिया श्रीवास्तव ने सुन्दर सन्गीत मय सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इस अवसर पर मास्टर दीपक शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं के बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है। तथा उनमें छिपे गुणों की समाज में पहचान मिलती है। नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि शावेज अंसारी नेे इस मौके पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओंं से प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने में मदद मिलती है। नगर पालिका परिषद नगर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यरत है। पीयूष त्यागी तथा बांके पंवार ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।अमित, प्रिया श्रीवास्तव, सचिन खटीक, शमशाद वारिस,सनी, कोमल ने अपने आकर्षक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।उन तथा अन्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, झूले वालों,साउन्ड वाले, आदि का भी मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम सन्योजक सौरभ जैन तथा सुमित वाल्मीकि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर दीपक शर्मा तथा सन्चालन जितेंद्र विश्वकर्मा ने किया। लोकेश जैन, रेहान चौधरी,अमन शर्मा, उमेश पन्डित, पन्कज जैन,रहीसू,हकीम, रक्षित गर्ग, ललित गुप्ता, आशीष भरत, मोहित ठाकुर, केशव शर्मा, मन्गू सिंह प्रधान, शिवांश विश्वकर्मा, इन्दिरा जाटव, तथा सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।