मेरठ:- रियासत मलिक ग्राम खटोली को बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ कैंट विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर शपथ दिलाई। मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने मौलाना शाहनवाज अली कासमी मेरठ दक्षिण विधान सभा संगठन मंत्री एवं विजय कश्यप मोदीनगर विधान सभा प्रभारी, ओमवीर सिंह जिलाध्यक्ष के आह्वान पर रियासत मलिक उर्फ भारत मलिक ग्राम खडोली को मेरठ कैंट विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों के हक अधिकार को बचाने के लिए शपथ दिलाई।
बैठक में विजय कश्यप मोदीनगर विधानसभा प्रभारी मौलाना शाहनवाज अली कासमी मेरठ दक्षिण विधानसभा संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू यासिर कुलवंत महेंद्र जाटव रोशन मोरिया सलीम उद्दीन सैफी इसरार अंसारी मनोज कुमार गुर्जर वीरेंद्र प्रताप चौधरी रूपेंद्र कुमार सैनी अजीत महार रोशन प्रजापति शाहनवाज कस्सार अनीस कुरैशी जुल्फिकार मलिक संजय जाटव आदि मौजूद रहे।