*भारत मे समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करने के लिए इन्कलाब लाकर जागने की जरूरत-गादरे*
हापुड:-संविधान दिवस के अवसर पर पर संकल्प लिया गया कि बहुजनो को समानता का अधिकार केवल भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त है।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा द्वारा संविधान दिवस समारोह का आयोजन हापुड बैक कालोनी मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि बी डी संगम रिटायर्ड रेलवे आफिसर और मुख्य अतिथि रोहित भारती रहे और संचालन प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने संविधान दिवस के अवसर पर पर मौजूदा सभी न संकल्प लिया गया कि बहुजनो को मूल निवासियों को समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है भारतीयो को संविधान की पूर्ण आजादी के लिए जागना होगा और इंकलाब लाना होगा।
आज दोबारा से मनुस्मृति लागू किया जा रहा है। आज मजलूम पसमांदा शोषित दलित पिछड अति पिछड़े कह कर मूल निवासियों को हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसका खामियाजा षडयंत्रकारियो को और साथ देने वाली सरकार को भुगतना पडेगा। समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित भारतीय संविधान को कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग षडयंत्रकारी बदलने की फिराक में लगे हुए हैं। उन षडयंत्रकारियो देश द्रोहियो धार्मिक पाखण्डी उन्मादियों को मुँह तोड़ जवाब देना होगा। बहुजनो निकलो मकानों से जंग लडो बेईमानो इंकलाब जिन्दाबाद। विशिष्ट अतिथि डाक्टर फारूक़ हुसैन मेरठ जिला ध्यक्ष इलपा एड रियासत अली बी एम पी मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान जिया लाल विश्वकर्मा विकास दयाल मदन ओमराय कैलास हल्द्वानी अंकित कुमार गौतम विपिन कुमार सुमित गौतम आदि ने विचार रखे। बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे कारी मोहम्मद इरफान एड रियासत अली डा फारूक़ हुसैन अन्य अतिथियो एवं करन प्रियंका आदि विद्यार्थियो को भी सम्मानित किया गया।
हापुड:-