मेरठ जिले की नगर पंचायत हर्रा में हर्रा सेवा समिति ने करायी बाल्मीकि समाज के एक परिवार की बेटी की शादी। हर्रा के बाल्मीकि समाज के गरीब परिवार से वार्ड नंबर 2 में एक और शादी बाल्मीकि समाज की लड़की के दहेज के लिए सारा जरूरी सामान देकर सेवा समिति ने एक और मिसाल कायम की है अब से पहले भी अलग-अलग समाजों से कई गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी हर्रा सेवा समिति ने करायी हैं।
समिति के सभी पदाधिकारीगण कस्बे में या कहीं और ऐसे परिवार मिलते हैं जो गरीबी के कारण अपनी लड़की की शादी करने में असमर्थ होते हैं समिति ऐसे गरीब परिवारों के लड़कियों की शादी कराती है और हर तरीके से समिति ऐसे परिवारों की मदद करती है। समिति का उद्देश्य शिक्षा और गरीब पीड़ितों की सहायता करना ही है
इस मौके पर आस मोहम्मद चौहान,नूरे प्रधान जी, आबिद चौहान, जावेद चौहान, मोहम्मद गुलजार, दीन मोहम्मद चौहान, अलीमुद्दीन ठेकेदार,इमरान तौसीफ, मुजम्मिल बाबा, अब्दुस्सलाम प्रधान जी, खालिद चौहान, मास्टर असजद फानी, . उपस्थित रहे।