सरधना नगर में जनहित एवं स्वास्थ सेवा समिति के द्वारा तकिया कैत निज़ाम अंसारी चेयरमैन आवास पर 21 नवंबर को 3 दिवसीय ई-श्रम का आयोजन किया गया। जो निशुल्क कैंप सुबह 9 से 12 तक चलेगा। जिसका उद्घाटन समाज सेवी शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र ने फीता काटकर किया। जिसमे एक दिन में लगभग 60 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया। शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र ने कहा की सरकारी योजनाओ को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना व उनका लाभ उनको दिलवाना हम सब का प्रथम समाजिक कार्य होना चाहिए। इच्छुक पात्र लोग
2. अपने परिवार का आधार कार्ड जो नॉमिनी बनेगा पात्र व्यक्ति महिला/ पुरुष का।
3.पात्र व्यक्ति की बैंक पास बुक या डिटेल्स।
4 व एक फोन नंबर के साथ, साथ मैं फोन भी लाना होगा।
ये सभी पेपर ले कर सरधना चेयरमैन आवाश पर 23 नवम्बर तक सुबह 9 से 12 तक बहुंच कर अपना निशुल्क,कार्ड बनवा सकते है। शाहवेज अंसारी लगातार बढ़ चढ़ कर समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं जिससे कम समय में ही उन्होने नगर व आस पास के लोगो में उनका एक अलग ही मुकाम बना लिया है। संस्था के अध्यक्ष मिर्ज़ा स्माइल, खुर्शीद अहमद, कासिम अंसारी, समीर, शाहबाज, जावेद मिर्ज़ा, आदि लोग उपस्थित रहे।