एस ए बेताब की रिपोर्ट
मेरठ जिले में दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की मौतें अब तक हो चुकी हैं पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड अगर हम उठा कर देखें तो न जाने कितनी कीमती जाने इन दुर्घटनाओं में जा चुकी है।कोई युवक आर्मी में जाने के सपने देख रहा था उसकी तैयारी कर रहा था तो उसकी जान चली जाती है। कहीं पर किसी की बहन अपने भाई का इंतजार कर रही होती है, कहीं किसी के बच्चे अपने पिताजी के आने का इंतजार कर रहे होते हैं लेकिन यह सड़के उन्हें लील जाती है। यातायात पुलिस की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं कि यातायात की पुलिस आखिर इन बातों पर क्यों ध्यान नहीं दे रही है? पिछले 6 महीने का ही रिकॉर्ड हम उठाए तो meerut में कितने कीमती जाने जा चुकी है और अभी तक कोई ऐसा प्रयास नहीं किया गया जिसके कम से कम दुर्घटनाएं हो। क्या इस पर जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी नहीं है? क्या अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं है? क्या हम नागरिकों की जिम्मेदारी नहीं है ? क्या सरकारों की यही जिम्मेदारी है कि वे चालान की कीमत बढ़ा दे और नागरिको को उनके सहारे पर छोड़ दे। हमारा सवाल है कि हम सबको मिलकर इन दुर्घटनाओं को कम से कम करना होगा और कीमती जानों को जाने से रोकना होगा।ऐसी कीमती जाने खोई है जिनकी पूर्ति करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। "हम करेंगे समाधान" समाचार पत्र आपसे आग्रह करता है कि हम सब मिलकर इन दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें और कीमती जानों को बचाएं।
12 नवंबर 2021 को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरधना रोड स्थित जेवरी गांव के पास शुक्रवार रात में झिलमिल होटल के सामने सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। रत से भरे ट्रक ने बाइक सवारों में टक्कर मारी थी। करीब सौ मीटर तक ट्रक के पहियों में दोनों युवक घिसटते हुए गए। ड्राइवर ट्रक को छोड़ भाग गया।
बीच सड़क पर खड़े ट्रक की वजह से मेरठ-शामली हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दोनों मृतक बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे।पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़क हादसा सरधना रोड पर जेवरी गांव के पास झिलमिल होटल के पास हुआ था। मगर, जब तक ड्राइवर ट्रक को छोड़ भाग गया था। करीब सौ मीटर तक बाइक सवार युवक ट्रक के पहिये में घिसटते हुए आए थे। पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली, मगर एक भी ऐसी कोई दस्तावेज नहीं बरामद हो सके, जिससे मृतकों की शिनाख्त हो सके। बाद में राहगीरों ने दोनों मृतकों की शिनाख्त अरविंद और सचिन निवासी गांव कक्केपुर थाना सरूरपुर के रुप में की। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि अरविंद की बहन की शादी है। जिसके कार्ड बांटने के लिए अरविंद सुबह अपने दोस्त सचिन के साथ घर से निकला था। पुलिस ने सबसे पहले शवों को मर्चरी पहुंचाया। वहीं क्रेन मांगकर बीच सड़क पर खड़े ट्रक को खींचकर हटवाया।
- सुबोध कुमार सक्सेना, इंस्पेक्टर-कंकरखेड़ा।
मेरठ जिले में दुर्घटनाऐ है जारी: जानकारी के मुताबिक नगर के रामबाग कालोनी निवासी मोहित बुधवार रात करीब 11 बजे कार संख्या यूपी15एजेड-1017 से मेरठ से मवाना लौट रहा था। जब वह नगर में एएस डिग्री एएस डिग्री कालेज के सामने पहुंचा तभी मवाना से मेरठ की ओर जा रही कार संख्या यूपी15एबी-9768 से भिड़ंत हो गई। जिसमें मोहित के अलावा दूसरी कार सवार सुरेंद्र, सुभम व शिवा निवासी गांव सांधन, विशाल धामा निवासी निलोहा व अंतेश घायल हो गए।
सरधना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित ईकड़ी चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए, जबकि कुछ समय बाद एक की मौत हो गई।
बड़ौत के लौहारी निवासी सौरभ पुत्र तेजवीर व शुभम निवासी पूठ रविवार को बाइक से मेरठ कोचिग के लिए जा रहे थे। जब वे ईकड़ी चौराहे पर पहुंचे तो सामने से ट्रैैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चली गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पुलिस व स्वजन पहुंचे और घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सौरभ के स्वजन ने बताया कि शिवम की कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक सेना की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। हालांकि, स्वजन यह स्पष्ट नहीं कर सके कि बाइक कौन चला रहा था। हेलमेट पहना था या नहीं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
14 नवंबर 2021 सरूरपुर/सरधना। देहात क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मेरठ-करनाल हाईवे पर ईकड़ी चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक, सरधना-बिनौली मार्ग पर हर्रा के पास दूसरे युवक और खेड़ा गांव के पास सड़क हादसे में तीसरे युवक की जान गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
सरूरपुर क्षेत्र में रविवार रात लगभग 8 बजे कस्बा हर्रा निवासी बिलाल पुत्र अलीशेर, चांद पुत्र सईद व यूसुफ पुत्र शराफत बाइक पर सवार होकर हर्रा लौट रहे थे। जब वह सरधना-बिनौली रोड पर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से अचानक रोड पर आए बिना लाइट वाले केन लोडर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में यूसुफ (22) पुत्र शराफत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केन लोडर व बाइक को कब्जे में ले लिया।
वहीं, बड़ौत (बागपत) के लुहारी गांव निवासी सौरभ (22) पुत्र तेजवीर अपने दोस्त बागपत पुट्ठी निवासी शुभम तोमर (21) पुत्र सोरन के साथ कोचिंग पढ़ने बड़ौत गया था। दोनों 12वीं पास करने के बाद से आर्मी के लिए फिजिकल हो चुका था। वह लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। कोचिंग के बाद दोनों किसी काम से मेरठ आ रहे थे। सरधना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर ईकड़ी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शुभम की मौत हो गई। बडे़ भाई अंकित तोमर ने बताया कि शुभम सेना में अपना करियर संवारना चाहता था। वह जी-जान से तैयारी में जुटा था।
इसके अलावा, रविवार को नंगलाताशी निवासी शिवम (22) पुत्र सीलू सरधना क्षेत्र के खेड़ा गांव में चंद्रप्रकाश के यहां आया था। दोपहर में वह बाइक से गांव लौट रहा था। खेड़ा गांव के पास ही उसकी बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
11 अक्टूबर 2021 को सरधना-नानू मार्ग पर रविवार शाम मढियाई गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक समेत दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने सीएचसी में हंगामा किया। वहीं दूसरे युवक की मौत होने पर गांव के पास ही सड़क पर जाम लगाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत किया।
मढियाई गांव निवासी शाहरुख (18) पुत्र यूसुफ अपने छोटे भाई रेहान (10) और पड़ोसी मोनू (10) पुत्र खिलारी के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार को सरधना आया था। शाम करीब सात बजे लौटते समय मढ़ियाई गांव के निकट फैक्टरी के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव मढियाई के काफी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। पुलिस व अन्य कुछ लोगों ने हंगामा कर रही भीड़ को किसी तरह शांत किया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल शाहरुख व उसके छोटे भाई रेहान को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मढियाई गांव के पास सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाम लगाने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
12मई 2021
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह एक सड़क हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मेरठ के मवाना रोड पर शादी समारोह से लौट रही टवेरा गाड़ी की टक्कर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से हो गई.