Report by : Rakesh Goswami
*सरधना ब्रेकिंग*- सरधना में तहसील की 3 मंजिला इमारत से गिरकर कर्मचारी की मौत। दीवाली महापर्व पर हुई घटना से अधिकारी सकते में। हत्या या आत्महत्या किसी को कोई जानकारी नहीं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी। कर्मचारी देवेन्द्र पुत्र आनंद धामस अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला था। बीते 8 वर्षों से वह तहसील में नजारत विभाग में चपरासी था और डाक का काम देख रहा था।सरधना तहसील की 3 मंजिल ऊंची बिल्डिंग से चपरासी की गिरकर मौत। पुलिस जांच में जुटी हुई की यह हत्या है या आत्महत्या ? वही तहसीलदार नटवर सिंह ने बताया कि मृतक को शराब पीने की लत थी बाकी पोस्टमार्टम की जांच के बाद स्पष्ट होगा।