मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी महागठबंधन बनाकर 2022 का चुनाव लड़ने के लिए 14 नवंबर को इटावा में होगी महारैली।
प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक माननीय वामन मेश्राम जी के नेतृत्व में आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव में महागठबंधन बनाकर कैसे चुनाव लड़ा जाए इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 26 छोटे दलों एवं मध्यम राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाई गई।
जिसमें अर्जुन भाई पटेल भवन सरोजिनी नगर लखनऊ में हुई इस बैठक में लगभग 1 दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधियों ने सहभाग लिया और चुनावी रणनीतियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। माननीय वामन मेश्राम जी द्वारा 14 नवंबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज जी आई ञञसी मैदान इटावा में बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा की महारैली सभी दलों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का महारैली में अपनी बात रखने के लिए समय देने का निर्णय लिया गया। कुछ असमर्थता के कारण राजनैतिक दल जो बैठक में नहीं शामिल हो पाए उन्होंने 14 नवंबर की महारैली में आने के लिए वीडियो बनाकर समर्थन किया। 14 नवंबर की महारैली के बाद 1 सप्ताह के अंदर अगली मीटिंग भी रखी गई है बैठक में चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर आगे की रणनीति की जिम्मेवारी लगाई गई है और बहुजन मुक्ति पार्टी पिछड़ों अति पिछड़ों की 100% समस्याओं को उठाने का काम करेगी इन्हीं इन्हीं मुद्दों को लेकर जो प्रदेश में व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई है और पिछड़ों अति पिछड़ों के हक अधिकार मारे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मे आज कोई सुरक्षित नहीं बहन बेटियो की अस्मत खतरे मे बेरोजगारी महंगाई की मार व्यापार मजदूर स्टूडेंट किसान कोई खुशहाल नही है मानो जंगल राज स्थापित हो गया। व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए 14 नवंबर को इटावा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी बात रखे और सुनें जिससे व्यवस्था परिवर्तन करने में साथ सहयोग मिल सके। बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक डॉ एस पी सिंह ने बताया कि बहुजन क्रांति मोर्चा कि 100% मुद्दों को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। इसीलिए हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में बहुजनों की सरकार लाने में सहयोग दें।
पत्रकार को जानकारी देते हुए बैठक में रामशरण गौतम ओमवीर सिंह सुनील कुमार सैनी डॉ एस पी सिंह आर डी गादरे चौधरी सियाग चौधरी मेहता एडवोकेट रियासत अली एडवोकेट एहसान भट्टी शहरयाब मुकेश कुमार सोनू मोंटी तैय्यब फरमान उमेश सैनीआदि उपस्थित उपस्थित थे