सरधना।बुधवार को सरधना प्रीमियम लीग दो मैच मंडी ग्राउंड पर कमेला बुल व ब्लैक कैप्स एवं शाम को कुम्हारान नाईट राइडर्स व सरधना ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें बांके पंवार शावेज़ अंसारी एवं खलीक अहमद ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया। कमेला बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें निर्धारित 20 ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए 108 रनों तक ही पहुंच सके। कमेला बुल्स 8 रनो से मैच जीता।
जिसमें जावेद नेता 13 रन व 3 विकेट का योगदान दिया था जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं दूसरे मैच में सरधना ब्लास्टर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 148 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें कुम्हारान नाईट राइडर्स ने रन 149 बनाकर 8 विकेट मैच अपने नाम किया इस्लाम ने 74 रनों का योगदान दिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया । मैच रेफरी शाहनवाज कुरैशी एवं खलीक अहमद रहे। इस मौके पर सरधना एसपीएल चेयरमैन शाहवेज अंसारी ने सभी आएहुएअथितियोकाधन्यवादअदाकिया। अध्यक्ष बाके पवार, आयोजक फरमान अंसारी व अफजाल,महामंत्री पियूष त्यागी, सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मीडिया प्रभारी रेहान आलम, क़ासिमअंसारी, ऐनुद्दीन शाह, अय्यूब गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे रहे।