रविवार को सरधना प्रीमियम लीग का महा आयोजन का उद्घाटन सरधना विधायक संगीत सोम ने फीता काटकर किया। जिसमें पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी व समाज सेवी शरद त्यागी ने ट्रॉफी का अनावरण किया। जिसमें विधायक संगीत सोम ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया। उद्घाटन मैच सरधना नाइट राइडर्स एवं आजाद एवेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें आजाद एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया,
जहां सरधना नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरो में निर्धारित 156 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें रनों का पीछा करते-करते आजाद अवेंजर्स 20 ओवरों में 122 रन ही बना पाए, ओर सरधना नाइट राइडर्स उक्त मैच को 34 रनों से अपने नाम किया। ललित उर्फ लाला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर सरधना एसपीएल चेयरमैन शाहवेज अंसारी, अध्यक्ष बाके पवार, आयोजक फरमान अंसारी व अफजाल,महामंत्री पियूष त्यागी, सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मीडिया प्रभारी रेहान आलम, क़ासिमअंसारी, सुहैलशाह, आदि लोग मौजूद रहे। जिसमें फहीमुल्हक व तनवीर ने एंपायर का किरदार निभाया तो वही डाक्टर महेश सोम,खलील अहमद और शाहनवाज कुरेशी, मैच के संरक्षक के तौर पर मोजूद रहे रहे।