सरधना।बुधवार को सरधना प्रीमियम लीग सीज़न 2 का मैच मंडी ग्राउंड पर आजाद एवेंजर्स व ए एफ वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें नाजिम उस्ताद, शावेज़ अंसारी एवं खलीक अहमद ने टॉस करा कर मैच को विधिवत रूप से शुरू कराया। ए एफ वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसमें निर्धारित 20 ओवरों में 146 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए आजाद एवेंजर्स ने 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया आखरी ओवर में 12 रन की दरकार थी जिसमें रोहन ने शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 2 छक्के लगाकर मैच को अपने नाम किया । जिसके लिए रोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच रेफरी शाहनवाज कुरैशी एवं खलीक अहमद रहे। एम्पायर नाजिम और फाईम चौधरी रहे। इस मौके पर सरधना एसपीएल चेयरमैन शाहवेज अंसारी ने सभी आए हुए अथितियो का धन्यवाद अदा किया।अध्यक्ष बाके पवार, आयोजक फरमान अंसारी व अफजाल,महामंत्री पियूष त्यागी, सचिव ऋषभ जैन, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मीडिया प्रभारी रेहान आलम, फाइमुलहक सुफियान आदि लोग मौजूद रहे रहे।