Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

*मदन लाल गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत-गादरे*

गाजियाबाद:- मुक्ति पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर मदनलाल गौतम मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी पश्चिमांचल महासचिव आर डी गादरे ने मेरठ मंडल की टीम में फेरबदल करते हुए मदनलाल गौतम के कार्यों से प्रभावित होकर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। और दिशा निर्देश किए कि 6 जिले के कार्यों में साथ सहयोग निभाते रहेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की वह सभी जिलों में मदन लाल जी का साथ सहयोग दें। ओम प्रकाश ओमवीर पंकज कुमार मोनू भारत भूषण रहीसुद्दीन अर्जुन मोहम्मद ओवैस मोहम्मद आसिफ कीर्ति पाल किरण चौधरी विजेंद्र भड़ाना राम अवतार सुरेश वीर गौतम महेश जाटव चुन्नीलाल प्रेमचंद जाटव बृजपाल कश्यप ओमवीर प्रजापति ओंकार बाल्मीकि अनिल मकवाना गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुखी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद गाजियाबाद प्रभारी एडवोकेट राम अवतार सिद्धार्थ कुमार विधानसभा प्रभारी साहिबाबाद अमित कुमार प्रभारी रोहताश कुमार गुर्जर आदि ने बधाइयां दी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को कार्यालय नगर पालिका परिषद के अब्दुल कलाम सभागार में  राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ स्वच्छता का संदेश भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने एवं अक्षुण्ण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने आदि विषयों पर अपने विचार रखे गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद सरधना की अध्यक्षा, सबीला बेगम, सरधना के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सूर्यदेव त्यागी , श्री मंगू प्रधान, मास्टर दीपक शर्मा , चेयरमैन पुत्र व समाजसेवी श्री शावेज अंसारी, नामित सदस्य श्री राजकुमार एंव निर्वाचित सभासद पति श्री संजीव पवार , श्री सुभाष वेद प्रकाश समस्त सम्मानित सभासद गण , नगर पालिका स्टाफ एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही । 

एसपीएल टूर्नामेंट सरधना में सुल्तान वारियर्स ने एसकेआर को 5 विकेट से हराया

सरधना(मेरठ) सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में शनिवार को एसकेआर और सुल्तान वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें एसकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 139 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में सुल्तान वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों का 5 विकेट खोकर 140 रन बना कर 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया। जिसमें सारिक ने 54 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मौके पर आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, अफजाल मलिक, शाहवेज अंसारी,बांके पंवार पीयूष त्यागी, रिहान आलम, खलीक अंसारी, का  इमरान ठाकुर, व आदि लोग उपस्थित रहे।

एसपीएल,कमेला बुल्स ने लगातर चौथी जीत दर्ज की

सरधना*- सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में शुक्रवार को सुबह के समय कमेला बुल्स और  आरसीएस के बीच मैच खेला गया। जिसमें आरसीएस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, कमेला बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें फैसल राबाड़ा ने ताबड़तोड 37 रनों का योगदान दिया। आरसीएस की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115  रन  ही बना सकी। कमेला बुल्स ने 42 रनों से मैच को अपने नाम किया जावेद नेता को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डर मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान व शरद त्यागी  रहे। मौके पर एसपीएम चेयरमैन शाहवेज अंसारी ने आए हुए अथितीयो का स्वागत किया। वही बॉडी बिल्डर मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान ने कहा की खेल को खेल भावना के साथ  खेलें, और देश के लिय खेलने की नियत से खेलें, सरधना में इतना बड़ा अयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मोका दे रहा है। आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, अफजाल ,बांके पंवार पीयूष त्यागी,एनुद्दीन

निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना के आवास पर कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है।

 सरधना (मेरठ) आज दिनाक 30 अक्टूबर को  निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना के आवास पर  कोवैक्सिन का कैंप लगाया जा रहा है।  जिसमे आगा मुहम्मद अली शाह व चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया। आगा अली ने कहां की इस माहामारी से लड़ने के लिए जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। शाहवेज अंसारी ने कहा हम लगातर लोगो को जागरुक कर रहें है के टिका हर हाल में लगवाएं जिससे आप परिवार व खुद व पूरे समाज को इस से बचाया जा सके। कोविड की दोनो डॉज लगभग 50 लोगो को लगाई  गई। जिसमे अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर कि श्रीमती रीतू एनम व बिंदिया आशा का मुख्य रुप से सहयोग रहा। ओर आपको बता दें कि  शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र होने के साथ ही समाज सेवा में निष्ठा के साथ पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं। कोविड में कोरोना वारियर के रुप सरधना नगर में गरीबों की सेवा हो या क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो की मदत या उनकी जरूरत को पूरा करना हो, या राशन वितरण का कार्य हो, हर कार्य में एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया। ओर अब जगह जगह कोरोना डोज के लिए भी लोगो को जागरूक व कोरोना वैक्सीनेशन 

बड़ा इस्लामिया मर्दसा क़स्बा हर्रा मैं छमाही इम्तिहान करते तालिबेइल्म और इम्तहान कराते बड़े मर्दसे के उस्ताद।

आज तारीख 27.10.  2021 को बड़ा इस्लामिया मदरसा क़स्बा हर्रा में इम्तिहान शुरू हुए हैं जिसमें अव्वल से लेकर मौलवी  तक के पढ़ने वाले तालिबे इल्म इम्तिहान में शरीक हैं तमाम दर्श के उस्ताद अपनीअपनी ज़िम्मेदारी के साथ अपनी अपनी दर्सगाह में पढ़ने वाले तालिबेइल्मो का इंतिहान कराते हुए नाज़िमे इम्तहान मुफ्ती सुहेल उस्ताद हदीस और नाज़ीमे तालिमात हज़रत मौलाना ग़ययूर साहब  हजरत मौलाना वाहिद साहब मोहतमिम बड़ा इस्लामिया मर्दसा क़स्बा हर्रा ने बताया कि इम्तिहान 3 दिन चलेंगे हर किताब हर दर्सगाह का अलग अलग इम्तिहान होगा तालिबेइल्मो के इंतिहान में अपनी जिम्मेदारी निभाते बड़ा इस्लामिया मर्दसा के उस्ताद हज़रत मौलाना वाहिद साहब हज़रत मौलाना ग़ययूर साहब हज़रत मुफ्ती सुहेल   उस्ताद हदीस .मुफ्ती अययूब मुफ्ती अंसार मौलाना अली साहब मौलाना हाशिम साहब मौली सलमान  साहब और क़ारी बिलाल साहब क़ारी फरीद क़ारी फुर्क़ान और मास्टर मोसिन।

बहेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती फ़ौज़ुल नसीम ने दीपावली मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट एम जी एम इंटर कॉलेज और सुशील तिवारी कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बहेड़ी 28 अक्टूबर रामलीला मैदान में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित दीपावली मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा किया गया जो 3 नवम्बर तक चलेगा आज इस दीपावली मेले का उदघाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती फ़ौज़ुल नसीम ने फीता काट कर किया इस अवसर पर एम जी एम इंटर कालेज और सुशील तिवारी कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस मौके पर चौधरी गजेंद्र सिंह सभासद ताहिर पप्पू अशोक गंगवार राहुल गुप्ता हिदेश पंडित सभासद त्रिवेणी लाल दिनकर गुप्ता आज़म इंस्पेक्टर अहमद हसन आर आई रजित यादव जे ई विपिन कुमार सभासद श्रीमती शशि मिश्रा सभासद मनमोहन सिंह रामनाथ ममता देवी रोहित शर्मा विकास गुप्ता    भपेंदर गंगवार शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे

*फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकेडमी में सी एम ओ ने पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जाग्रत कराया*

मेरठ:- फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी मे सी एम ओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने पहुंचकर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागृत किया। कोविड-19 हो या कोई अन्य बीमारी उसको हल्के में ना लें-गादरे। जमीयत उलेमा की जानिब से फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी जाकिर कॉलोनी में एक कोविड-19 का कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ शहर काजी जैनुल राशिददीन बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काजी शादाब डॉ प्रवीण गौतम डॉक्टर प्रिया डॉ उस्मान राव जितेश पवार वकार अहमद उषा रानी मनोज कुमार वे सोच रेणुका गोली देकर चला गया मौलाना शाहनवाज आदि ने अपने अपने विचार रखें और आने वाले वक्त में अपना बताओ के प्रति लोगों को जागृत रहने का आह्वान किया गया। ज्ञात हो यूपीएचसी जाकिर कॉलोनी के अंतर्गत क्षेत्र फ्लोरेंस स्कूल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप आयोजन किया गया जिसमें शहर काजी जी को कोविड-19  वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी मेरठ, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ मॉनिटर डब्ल्यूएचओ मॉनिटर उपस्थि

हर्रा सेवा समिति ने करी एक और ग़रीब परिवार की लड़की की शादी

मैराज फातमा की रिपोर्ट  मेरठ जिले की नगर पंचायत में हर्रा सेवा समिति ने आज दिनांक 28 10 2021 को कस्बा हर्रा के एक गरीब परिवार से लड़की की शादी की है जिसमें दहेज में आने वाले रोजमर्राह के ज़रूरत का सामान देकर गरीब परिवार की मदद की है जिसमे  हर्रा सेवा समिति ने अबसे पहले दो शादियां और कराई हैं कस्बे के अंदर ये तीसरी शादी है समिति अध्यक्ष आस मोहम्मद चौहान मुजम्मिल बाबा नूरे प्रधान जी असजद .फानी. आबिद चौहान इमरान तौसीफ जावेद अलीमुद्दीन ठेकेदार दीन मोहम्मद उमर मोहम्मद गुलबहार खालिद ने सहयोग दिया और हर्रा सेवा समिति ने ये एक और सराहनीय काम किया है गरीब परिवार और लड़की ने हर्रा सेवा समिति का शुक्रिया अदा किया।

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा 28 अक्टूबर को बरेली पहुंचेगी इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सात सूत्रीय प्रतिज्ञाओं के साथ कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतर रही है, अजय शुक्ला आज दिनाँक 27 अक्टूबर बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के तत्वाधान में एवं महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व 28 अक्टूबर को बरेली आने वाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के संदर्भ में  स्टेशन रोड स्थित बैंकेट हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पिछले दोनों कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित 7 सूत्रीय प्रतिज्ञाओं के साथ कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उतर रही है, जिसमें किसानों का पूर्ण का कर्जा माफ, तथा सभी का बिजली बिल हाफ एवं इंटर पास छात्राओं को  स्मार्टफोन तथा स्नातक पास छात्राओ को इलेक्ट्रिक स्कूटी, महिलाओं को चुनाव में 40% टिकट,गेंहू एवं धान की 2500 पर कुन्तल मुल्य आदि प्रतिज्ञा शामिल हैं।इसी क्रम में 28 अक्टूबर को

दिल्ली जल बोर्ड का आर औ प्लांट लगाने का फैसला पानी की एक-एक बूंद को तरसा देगा : कलीमुल हफ़ीज़

मुफ्त पानी का वादा करने वाले कनेक्शन के नाम पर लोगों की जेबें लूटने की योजना बना रहे हैं प्रेस विज्ञप्ति (27 अक्टूबर 2021)नई दिल्ली: आरओ प्लांट लगाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का केजरीवाल सरकार का वादा कुछ और नहीं बल्कि एक छलावा है। एमसीडी चुनावों में इस तरह के फैसले वोट बटोरने  के अलावा और कुछ नहीं हैं।मुफ्त पानी का वादा करने वाले कनेक्शन के नाम पर लोगों की जेबों पर डाका डालेंगे ।ये विचार कलीमुल हफ़ीज़ अध्यक्ष,  कुल हिन्द मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन, दिल्ली ने कल प्रेस को जारी एक बयान में व्यक्त किए।कलीमुल हफ़ीज़ ने दिल्ली जल बोर्ड के हालिया फैसले को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार ने कनेक्शन के नाम पर कई स्लैब बनाकर लोगों की जेबें लूटने की योजना बनाई है । वह इस प्रकार अपना  खजाना भरना चाहती है। दूसरी तरफ,सरकार को बताना चाहिए.की सोनिया विहार से पाइप लाइन के जरिए ओखला को पानी सप्लाई करने के पांच साल पहले लिए गए फैसले का क्या हुआ ? सरकार सोचती है कि जनता उसके  वादों को भूल गई है, यह उसका भ्रम है, दिल्ली की जनता केजरीवाल के हर वादे को याद रखती है और सरकार को इसका हिसाब एमसीडी चुन

पत्रकार की चोरी हुई मोटरसाइकिल की तफ्तीश

 पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी और उसकी तफ्तीश के संबंध में जो कहानी उभर कर सामने आई उस कहानी को हम आपके सामने पेश कर रहे हैं । एक पत्रकार जिसे इस बात का बड़ा अभिमान था कि पुलिस उसकी मोटरसाइकिल को बरामद कर लेगी। इसके लिए उसने क्या- क्या प्रयास किए और उसका यह अभिमान किस तरह से चकनाचूर हुआ। यह सब कुछ बताया गया है इस कहानी में इस कहानी के कुछ पात्र और घटनास्थल को बदल दिया गया है ताकि गोपनीयता बनी रहे। आप इसे यूं समझ सकते हैं कि  एक पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उस पर जो कुछ गुजरती है और  एक आम नागरिक की मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद उस पर तो न जाने क्या क्या  चीजें गुजरती हैं आइए अब हम आपको पूरी कहानी, पूरा वृतांत बताते हैं। एक पत्रकार की कहानी उसी की जुबानी  11 अप्रैल 2005 दिन के करीब 3:15 बजे मैं अपनी मोटरसाइकिल यूपी 15 के 9987 से शाहदरा जोन नगर निगम कार्यालय में गया उस समय वहां पर एओ मिस्टर अनीस अहमद साहब बैठे थे। उस दिन गर्मी काफी थी ए ओ साहब ने अपने चपरासी देवीलाल को ठंडा लेने के लिए भेज दिया कि  दो पेप्सी ले आए ,वह दो पेप्सी की बोतल लाने के लिए एमसीडी ऑफिस से बाहर गया ।उसे आने मे

,उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरधना के आधार स्तम्भ ठा यशपाल सिंह जी का निधन

  सरधना (साबिर सलमानी) (मेरठ) अत्यंत दुखद समाचार,उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सरधना के आधार स्तम्भ ठा यशपाल सिंह जी का रात्रि लगभग बारह बजे स्वर्गवास हो गया है।उनका अंतिम संस्कार ग्राम टेहरकी में आज लगभग दस बजे किया जाएगा। ओम शांति शांति शांति ठाकुर यशपाल सिंह उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सरधना क्षेत्र के आधार स्तंभ थे और सरधना में पत्रकारों की एकता और उनकी समस्याओं के लिए प्रतिबंध रहते थे। ठाकुर यशपाल सिंह एक मिलनसार ,मृदुभाषी ,हिंदू - मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र "हम करेंगे समाधान"परिवार की ओर से ठाकुर यशपाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है

सुल्तान वॉरियर्स की लगातार तीसरी जीत, रेड वेल को 7 विकेट से दी एकतरफा मात

 *सरधना*- सरधना नवीन मंडी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट एसपीएल के लीग मुकाबले में सोमवार को रेड वेल और सुल्तान वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला करते हुए रेडवैल की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों का कोटा भी नहीं खेल पाई। रेड वेल की पूरी टीम 18 ओवरों में 90 रन बनाकर आल आउट हो गयी। लक्ष्य पीछा करते हुए सुल्तान वारियर्स ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। सुल्तान वॉरियर्स की तरफ से सारिक कालंद ने चार विकेट लिए, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम रहे। मौके पर आयोजक कमेटी से फरमान अंसारी, पीयूष त्यागी, कुलदीप कुशवाहा, खलीक अंसारी, शाहवेज अंसारी, इमरान ठाकुर, आग़ा अली शाह, रिहान मलिक व यूनुस खलीफा आदि लोग उपस्थित रहे।

मेरठ दक्षिण विधानसभा में मुजाहिद अंसारी की बी वी के इंतकाल मे पहुंचे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी-आर डी गादरे*

  अंसारी सेल्समैन की अहिल्या शाहिदा बेगम का उल्टी दस्त होने से इन्तेकाल हो गया। मेरठ दक्षिण विधानसभा डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में नल वाले रास्ते पर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सेल्समैन मुजाहिद अंसारी का अचानक उल्टी दस्त होने से इंतकाल हो गया जिसमें 4 बच्चे छोटे-छोटे छोड़कर चली गई ऐसे मौके पर पूजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया आसपास के रहने वालों में शौक व्याप्त है कि बडी बेटी 16 वर्ष बड़ा बेटा 14 साल का 11वर्ष 8 वर्ष करीब बताया गया।  इन्तेकाल सुबहा करीब 8 बजे करीब हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद नदीम मलिक चौधरी फरमान तैयब अली शाहबाज मलिक अजहर मलिक रईस डॉक्टर जमालुद्दीन सैफी शाहिद अंसारी मोहम्मद जाकिर अंसारी मोहम्मद राशिद महिंद्र सुभाष चंद्र नेमचंद अब्दुल खालिक जुबेर साहिल सुभहान मलिक मोहम्मद शोएब अकरम आदि लोग दुख में व्याप्त सहयोगी रहे।

मंडी समिति में नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा युद्ध स्तर पर सफ़ाई आभियान चलाया गया।

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को अध्यक्ष/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना आदेशों के अनुपालन में दीवाली पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर मंडी समिति में नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा युद्ध स्तर पर सफ़ाई आभियान चलाया गया। जिसमे मोहनकुमार  की पुरी टीम  उक्त कार्य में लगी रही , शासन आदेश अनुसार यह मेला 28 अक्टूबर से शुरु होगा और दीपावली  तक चलेगा। जिसकी तैयारिया जोरो शोरो से शुरु हो गई है, जिसमे दुकानों, झूलो के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने 15 साल पुराने मामले मे कोर्ट में किया सरेंडर

  मुजफ्फरनगर। लगभग 15 वर्ष पहले सिखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अलनूर मीट प्लांट बंद कराने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने 10 अगस्त 2006 को जबरदस्त हंगामा किया था, जिसमें भाजपा नेता संजय अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और उनके  गैरजमानती वारंट जारी हो गये थे। इस मामले में आज उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया और कोर्ट ने उन्हें हिरासत में रखने के बाद 20  हजार की जमानत पर रिहा कर दिया। मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता व मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय अग्रवाल ने 15 वर्ष पुराने एक मुकदमे में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें हिरासत में लिया गया। जिसके बाद 20 हजार रुपए की जमानत राशि  पर उन्हें रिहा कर दिया गया। मीट प्लांट बंद कराने को लेकर हुआ था हंगामा मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अलनूर मीट प्लांट बंद कराने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने 10 अगस्त 2006 को जबरदस्त हंगामा किया था। मीट प्लांट बंद कराने को लेकर आर्य समाज के यज्ञमुनि के नेतृत्व में प्लांट गेट पर हवन प्रारंभ कर दिया ग

कश्मीर में पाकिस्तान हमारे जवानों की जाने ले रहा है, मोदी सरकार 20-20 खेल रही है - ओवैसी

  हैदराबाद।  एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ टी-20 मैच खेलने की इजाजत देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। ओवैसी ने 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मासूम लोगों की और जवानों की जान ले रहा है और यहां क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है। भारत को टी20 वल्र्ड कप का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। एआईएमआईएम मुख्यालय दारुस्सलाम में ईद मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों के जिंदगी के साथ टी-20 खेल रहा है। नियमित आतंकवादी हमलों के बीच हम वहां उनके खिलाफ मैच कैसे खेल सकते हैं?" उन्होंने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बिरयानी साझा करने के लिए आलोचना की थी, जब भारतीय जवान सीमाओं पर शहीद हो रहे थे।" ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि कश्मी

*यौम-ए-रहमत (#CompassionDay) की एहमियत और फायदे*

12 रबीउल अव्वल की तारीख़ मुसलामानों के लिये बहुत एहमियत रखती है क्यूंकि इसको पैग़म्बर मुहम्मद ﷺ की यौम-ए-पैदाइश माना जाता है। इसीलियें हम इसे करुणा दिवस (Compassion Day) भी कहते हैं। क्यूंकि अल्लाह ने कहा की हमने आपको सारे जहानों के लिये रहमत बनाकर भेजा (क़ुरआन 21:107)। पैग़म्बर मुहम्मद ﷺ की सारी ज़िन्दगी इंसानियत के लिये रहमत थी और आपके जीवन का मक़सद ही इस दुनिया में रहमत को आम करना था ताकि ख़ुदा की मख्लूक़ अमन चैन से ज़िन्दगी गुज़ार सके। हमारे समाज में अलग- अलग नाम से बहुत से दिवस मनाये जाते हैं, जैसे Mother Day, Father Day इसका मतलब ये बिलकुल नहीं होता कि माँ-बाप से प्यार का इज़हार या उनका धन्यवाद सिर्फ उसी दिन किया जा सकता है बल्कि ये दिवस हमें याद दिलाते हैं कि हमारे ज़िन्दगी में इन सब का क्या महत्तव है ताकि हम आगे भी अपने जीवन में इन रिश्तो कि क़द्र कर सकें। कहीं अगर हम भूल जाएं या भटक जाएं तो ये अवसर हमें फिर से याद दिलाएं। इसी तरह हम जानते हैं कि पैग़म्बर मुहम्मद ﷺ ने इस समाज में एक ज़बरदस्त योगदान दिया जिस से बहुत सी बुराईयां दूर हुई और इंसानियत को एक नई राह मिली। जब हम इस दिव

कांग्रेस पार्टी से सरधना क्षेत्र के विधानसभा चुनाव हेतु भावी प्रत्याशी जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने की एक प्रेस वार्ता

 कांग्रेस पार्टी से सरधना क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव हेतु भावी प्रत्याशी जितेंद्र पांचाल एडवोकेट ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि 2022के विधानसभा चुनाव में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए पार्टी हाई कमान को अपना आवेदन दिया था जिसे पार्टी हाई कमान ने गंभीरता से लिया l जितेंद्र पांचाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै अतिपिछड़े समाज से हुँ तथा पिछले 14वर्षो से अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से अति पिछडो की लड़ाई लड़ रहा हूँ l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अति पिछडो की तादाद 45%है किन्तु इतनी बड़ी तादाद के बावजूद अपेक्षित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा l उन्होंने कहा कि ज़ब तक अतिपिछडो को बराबर प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा ये लोग पिछड़ते ही चले जायेंगेl जितेंद्र पांचाल ने कहा कि ज़ब तक अवसर नहीं मिलेगा तो हमारी योग्यता को कैसे चेलेंज किया जा सकता है l उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज आजादी से लेकर आज तक अपना नेतृत्व तलाश रहा है, लेकिन उन्हें नेतृत्व नहीं मिल रहा है यहीं कारण है कि अतिपिछड़े आज अनाथ व नेतृत्व विहीन हैं l उन्होंने कहा कि

दुखद खबर उप निरीक्षक अशफाक अहमद का बीमारी से इंतकाल

Sardhana (Meerut) अशफाक अहमद  पुत्र श्री  नूर इलाही उप निरीक्षक सहारनपुर एसएसपी ऑफिस मे तैनात थे। कुछ दिन पूर्व ही रिटायर हुए थे।  उपनिरीक्षक अशफाक अहमद को पेट में दर्द, उल्टी की शिकायत थी । उनके इंतकाल की खबर आने से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। बच्चों और परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल है। अशफाक अहमद उप निरीक्षक  उत्तर प्रदेश पुलिस मोहल्ला  हर लालपुरा चौक बाजार सरधना में रहते थे।उन्हे दो  दिन से बुखार आ रहा था  आज सुबह 9:00 बजे जसवंत राय हॉस्पिटल मेरठ ले गए थे  इलाज के दौरान जहां डॉक्टरों ने 3:00 बजे मृत घोषित कर दिया  दफीना   ईशा की नमाज के बाद मे कालन्द चुग्गी   कब्रिस्तान में किया जाएगा।  

हमे भारतीय बनना हिन्दुस्तानी नही हमे इंसान बनना ब्राह्मण नही व्यवस्था परिवर्तन कर लोकतंत्र संविधान बचाना-गादरे

( 14 नवम्बर को इटावा चलो समता समानता स्वतंत्रता बंधुता  और न्याय पर आधारित राष्ट्र का निर्माण करना है 85% बहुजनो निकलो मकानों से जंग लडो बेईमानो)*-गादरे  मेरठ:- आओ हम भारतीय बने हिन्दुस्तानी नही हमे इंसान बनना ब्राह्मण मनुवादी नही व्यवस्था परिवर्तन कर लोकतंत्र संविधान बचाना है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने नुक्कड़ सभाएं करते हुए जन जाग्रति हेतु भारतीयो से आह्वान किया कि 14 नवम्बर को इटावा चलो समता समानता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित राष्ट्र का निर्माण करना है 85% बहुजनो निकलो मकानों से जंग लडो बेईमानो से! आज लोकतंत्र की हत्या सरेआम की जा रही है। महंगाई आसमान छू रही है बेरोजगारी पैर पसार रही है देश को बेच दिया जा रहा है सरकारी तंत्र खत्म कर निजी करण किया जा रहा है तो लोकतंत्र किधर बचा! जो इंसान को इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं उनको जेलों में ठूसा जा रहा है। अन्याय अत्याचार की सीमाएं वर्तमान सरकार लांघे जा रही है। बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार किए जा रहे हैं आम जनता पर गाड़ियां चलाई जा रही है किसानों को सड़कों पर रोना जा

आज 17 अक्तूबर है,आज सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन है

सर सैयद अहमद ख़ाँ का जन्म 17 अक्टूबर 1817 में  दिल्ली  के सादात (सैयद) ख़ानदान में हुआ था। उन्हे बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक़ था और उन पर  पिता  की तुलना में माँ का विशेष प्रभाव था। माँ के कुशल पालन पोषण और उनसे मिले संस्कारों का असर सर सैयद के बाद के दिनों में स्पष्ट दिखा, जब वह सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में आए। 22 वर्ष की अवस्था में पिता की मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और थोड़ी सी शिक्षा के बाद ही उन्हें आजीविका कमाने में लगना पड़ा। उन्होने 1830 ई. में  ईस्ट इंडिया कंपनी  में लिपिक के पद पर काम करना शुरू किया, किंतु 1841 ई. में  मैनपुरी  में उप-न्यायाधीश की योग्यता हासिल की और विभिन्न स्थानों पर न्यायिक विभागों में काम किया। हालांकि सर्वोच्च ओहदे पर होने के बावज़ूद अपनी सारी ज़िन्दगी उन्होने फटेहाली में गुज़ारी। मुस्लिम राजनीति में सर सैयद की परंपरा मुस्लिम लीग (1906 में स्थापित) के रूप में उभरी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1885 में स्थापित) के विरूध्द उनका प्रोपेगंडा था कि कांग्रेस हिन्दू आधिपत्य पार्टी है और प्रोपेगंडा आज़ाद-पूर्व भारत के मुस्लिमों म

मेरठ दक्षिण विधानसभा के हालात बद से बदतर हो गए विधायक मेयर पार्षद नदारद-गादरे

बीजेपी सरकार का वायदा सबका साथ सबका विकास खोखला मलिन बस्तियों के हालात और ज्यादा गड्ढे युक्त ही नहीं गंदे पानी से रास्ते तालाब बन गए * मेरठ:-- मेरठ के हालात मोहल्ले वार्ड या गांव सभी जगह गड्ढों की सड़कों की टूट-फूट भरपूर मात्रा में दिखाई दे रही है।  विधायक मेयर पार्षद प्रधान प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष आदि सबके होते हुए हालात बद से बदतर है। 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा का मुआयना कर सकते हैं? बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने सुबह सवेरे मेरठ दक्षिण विधानसभा का मॉर्निंग वॉक करने में मुआयना किया तो मलिन बस्ती और मलिन बन गई है। मानो इनका सड़कों का कोई देखरेख करने वाला है ही नही। नालियों का साफ सफाई या गड्ढों मुक्त करने की बातें सरकार की केवल खोखले ही साबित हो रही है। बहुजन मुक्ति पार्टी केआर डी गादरे ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सीएम पीएम केवल अपना मुखौटा दिखाकर फंड जमा करने पर लगे हुए हैं। गांव देहात मोहल्ले वार्ड कि किसी को कोई चिंता नहीं बस चुनाव आए तो नेताजी दिखाई देने लगते हैं। इसीलिए बहुजन मुक्ति पार्टी ऐसी व्यवस्था का परिवर्तन करना चाहत