बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा को सपा का समर्थन देते हुए भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग किया।
बहेड़ी में किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने भारत बंद में दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की, नासिर खां
Report By Anita Devi
बहेड़ी आज दिनांक 27 सितंबर को समाज वादी पार्टी बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन देते हुए भारत बंद आवाहन में आज बाजार बंद रखने के लिए समाज वादी पार्टी बहेड़ी ने किसानों के साथ नगर में घूम कर दुकानदार भाईयों को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।
