*सरधना*- मेरठ-करनाल हाइवे चौड़ीकरण के लिए दबथुआ में पहुंची टीम। हाइवे ऑथोरिटी ने जब सड़क की जद में आ रहे घरों को तोड़ना शुरू किया तो ग्रामीणों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए एसडीएम अमित कुमार भारतीय व सीओ आरपी शाही भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने एक दिन का समय मांगा है ताकि वह अपना सामान समेट सकें। जिसके बाद मकान तोड़ने की कार्यवाही को दो दिन के लिए टाल दिया गया।