सरधना (मेरठ) सरधना में नगला रोड स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क के निकट बजरी वाले कब्रिस्तान में एक माह के भीतर तीसरी बार कब्रिस्तान में कब्र उखाड़ ने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया । सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए रोष जताया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने लोगों से बात कर उनके गुस्से को शांत किया।
थाना प्रभारी ने कब्रिस्तान में परमानेंट पुलिस पिकेट लगाए जाने का आश्वासन दिया । साथ ही मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही । पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने कब्रिस्तान में लाइट लगवाने, सफाई कराने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने, और चार दिवारी कराए जाने की बात कही, बतादें की इससे पूर्व 9 जुलाई को 2 कब्रें उखाडी गई थी। 16 जुलाई को तीन कब्रे उखाड़ दी गई । जबकि आज भी तीन कब्रो को उखाड़ दिया गया है आखिरकार इस तरह की घिनौनी हरकत कौन कर रहा है और इस घिनौनी हरकत के पीछे उसकी क्याा मंशा है क्या सरधना में सांप्रदायिकतनाव पैदा करना चाहता है या इसके अलावा और कोई मामला है। लोगों का मानना है कि यह सब कुछ तंत्र विद्या को लेकर किया जा रहा है । कुछ लोगों ने कब्रिस्तान के आसपास सपेरों को भी देखा था उन पर भी इस बात का शक है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। अब सारा मामला पुलिस द्वारा तेजी लाने और दोषियों को पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा।