सरधना पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी ने मेन रास्तों पर खुले हुए नालों को कवर्ड करने का काम शुरु कराया है प्रारम्भ में, भाटवाड़ा, कुम्हारान, व तहसील रोड पर स्थित नालों को कवर्ड करने का काम शुरु किया जा चुका है। तहसील रोड स्थित नालों में जानवरों, गाय, भैंस, व तेज़ गति से आ रहि बाइक भी कई बार गिर चुकी है, उसी को देखते हुए नालों को कवर्ड करने का काम शुरु किया जा रहा है। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। उसी के बाद तहसील रोड स्थित नाले के ऊपर बैठने के लिए बैंच भी लगवाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा , सीएचसी, सरधना थाना, नगर पालिक, विधायक आवास के आश पास बैठने के लिए नालों के ऊपर बैंच लगाई जाएंगी। नगर पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी द्वारा कराए जा रहें उक्त निर्माण जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...