सरधना(मेरठ)आज 15 अगस्त 2021,यौम ए आज़ादी के मुबारक़ मौके पर अपने बड़े बुज़ुर्गों के साथ मदरसा रशीद उल उलूम, कुलिंजन में हुए परचम कुशाई (ध्वजारोहण) और मदरसे के तुलबाओं के ज़रिए से शानदार प्रोग्राम पेश किए गए।एक बार फिर से हमारी लड़कियों ने बाज़ी मारते हुए बेहतरीन आग़ाज़ किया,नोजवानों और बच्चों में अपने वतन भारत की मोहब्बत और जोश जुनून देखने को मिला,पेश हैं
कुछ झलकियां,और ऐसे मौके पर हमारी तंज़ीम(संस्था) ने भी उलमाओं के ज़रिए हुई दस्तारबंदी में मुकम्मल हुए कुरआन के हाफ़िज़ और नाज़िरा हुए तुलबाओं की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन को हदिया(गिफ़्ट) पेश किए गए।अल्लाह क़बूल फ़रमाये।और इन बच्चों के मुस्तक़बिल को रोशन करे आमीन
इस मौके पर,संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने कहा कि संस्था समय समय पर बच्चों के प्रोत्साहन देने के लिए उन का उत्साह बढ़ाने के लिये ऐसे मौके पर उपहार( गिफ़्ट) देने का काम करती है।इस अवसर पर मदरसे के मोहतमिम जनाब हाफिज़, ऐजाज़ उर्रहमान(वकील साहब) मास्टर मईन उद्दीन खाँ,कारी हाफ़िज़ ईरशाद साहब,तंसीफ खाँ,शाकिर सैफी मुजाहिद अब्बासी,हाफ़िज़,अब्दुल,इरफान सैफी व सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।