सरधना (
मेरठ) कोर पी.सी.आई एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना जिला मेरठ से कोवीड टीकाकरण को बढ़ाने, लोगों में कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाने के लिए रिक्शा रैली निकाली गई, जिसका उद्घाटन चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने झंडी दिखाकर किया। यह रैली सी.एच.सी सरधना से तहसील रोड होते हुए कुलिंजन को रवाना हुई, कुलिंजन की गलियों में व मोहल्लों में घूम घूम कर लोगों को कोवीड टीका लगवाने, लोगों को को उपयुक्त व्यवहार अपनाने जैसे_ मास्क पहनना, हाथ साफ करना, बार बार साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइज का उपयोग करना, 2 गज की दूरी बना कर रखना, भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने के लिए जागरूक किया गया। उसके बाद यह रैली सरधना के विभिन्न मोहल्लों बूढ़ा बाबू, मंडी चमारान, सरधना देहात आदि में घूमी। इस रैली में डॉ राजेश कुमार, डा.वीरेंद्र कुमार, बी.एम.सी. शबाना खातून, बी. पी. एम. नरेंद्र, बी.सी.पी.एम इशरार, मुकेश शर्मा, डॉक्टर सारिका, डा भावना व अन्य लोग उपस्थित रहे।