शौकत अली चेची |
cm बनने के 9 महीने बाद गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी होने पर लगभग ढाई सौ बच्चे काल के गाल में समा गए आरोप पिछली सरकार पर लगाया डॉ कफिल को जेल भेज दिया सपा सरकार किसानों का गन्ने का बकाया लगभग 7 00 करोड रुपए छोड़कर गई योगी सरकार ने दस रूपए गन्ने का मूल्य बढ़ाया और लगभग 15000 करोड रुपए गन्ने का किसानों का इस समय बकाया है ट्यूबेल का रेंट सपा सरकार में ₹750 था योगी सरकार में ट्यूबेल का रेट ₹1900 से ₹2500 है घरेलू बिजली पिछली सरकार में एक यूनिट लगभग ₹4 था अब एक यूनिट ₹7 से ऊपर है पिछली सरकार मैं किसानों के माल की सरकारी खरीद पर ₹150 कुंतल बोनस मिलता था नहर का पानी फ्री किसानों के माल की खरीद बगैर परेशानी के होती थी लेकिन योगी सरकार ने बोनस व नहर का पानी फ्री समाप्त कर दिया सरकारी कांटों पर माल बेचने के लिए किसानों पर 11 शर्तें लागू कर दी कोराना काल में ट्यूबवेल व घरेलू बिजली बिल बकाया पर जुर्माना लगाकर f.i.r. कर वसूला गया
किसानो और पशुओं को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया पशुओं से 30% लाभ किसान कमाता था वह समाप्त हो गया अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों की चौबीसों घंटे की ड्यूटी लगा दी मीट की दुकान खोलने पर 9 शर्तें लागू कर दी परचून की दुकान खोलने पर 13 शर्तें लागू कर दी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले तथा कोराना लॉकडाउन विपत्ति के समय हजारों लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए और जुर्माना वसूला गया वाहनों का चालान काटने का जुर्माना 10 हजार तक कर दिया
हफ्ता वसूली गुंडे करते थे कानून का डर दिखाकर अब पुलिस भी कर रही है रोमियो स्कॉट बनाकर निर्दोष युवक-युवतियों को पुलिस द्वारा आज भी सताया जा रहा है जाति धर्म की द्वेष भावना ने पड़ोसियों और अपने दोस्तों को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया सरकारी संस्थाओं व शहरों के नाम बदलकर अयोध्या में दीपक जलाकर और कुंभ मेले के उपलक्ष में लाखों करोड़ रुपए जनता के पानी की तरह बहा दिए किसानों की जमीनों को औने पौने दामों में खरीदकर बड़ा घोटाला किया किसानों का 64 परसेंट मुआवजा लापरवाही से खारिज करा दिया
जांच के नाम पर बहुत सारे प्रोजेक्टों को बंद करा कर खूब घोटाला किया पिछली सरकार के काम का रिबन ही काटा भ्रम फैलाकर हजारों फर्जी एनकाउंटर कराए जिसमें जाति धर्म विशेष सुर्खियों में रहे धर्मांतरण मदरसा कुरान पाक गोकशी आतंकवादी अलगाववादी लव जिहाद बूचड़खाना शौचालय मनरेगा गौशाला घोटाला गौशालाओं में तड़पती मरती गाय आदि सुर्खियां बने जाति धर्म की द्वेष भावना गलत नीतियां से हजारों घर परिवार उजड़ गए
दोषियों को सजा देना कोर्ट का काम है लेकिन पुलिस या गुंडे खुद ही सजा दे रहे हैं बेरोजगारी महंगाई अत्याचार भ्रष्टाचार बलात्कार आत्महत्या हत्या महिलाओं का अपमान गरीब बेसहारा असहाय लोगों पर अत्याचार दुगना हो गया
श्मशान घाट से घर जाती लाशें पीटते .पत्रकार पीटते अधिकारी बगैर इलाज कोराना काल में लोगों की मृत्यु हॉस्पिटलों चिकित्सा शिक्षा आदि में जमकर कालाबाजारी हुई गांव गली मोहल्लों में आंसुओं के समंदर अपनों को निहारती हुई भीगी पलकें कभी नहीं भूलने वाले मंजर चीख चीख कर कह रहे है कि हमारा गुनाह क्या है
नदियों में बहती लाशें जानवर पंछी दुर्गति करते लाशों की पैसे के अभाव में विधि विधान द्वारा अंतिम संस्कार नहीं हुआ अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए योगी जी ने हेलीकॉप्टर को पूरे यूपी में घुमा दिया और कौराना को भगा दिया
ठोको निति ने हजारों घर परिवारों को उजाड़ दिया योगी शासन में लगातार धारा 144 लागू रही कोराना काल में गरीब मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलते हुए मौत के मुंह में चले गए
जनसंख्या निरंतर कानून चुनाव में लाभ लेने के लिए लाया जा रहा है कोराना काल के समय आरटीआई के अनुसार 160 करोड रुपए मीडिया को विज्ञापन के तौर पर दिया up के cm ज्यादा फेंकते हैं या भारत के पीएम राम राज्य के इंतजार में अभी और कितना समय लगेगा
औलिया पैगंबर देवी देवता अवतार महापुरुष शूरवीर इनकी आत्मा जरूर विचार करती होगी की वोटरों की सोच इतनी कमजोर क्यों है सत्ता में बैठे लोगों की सोच शातिर क्यों है बुद्धिजीवीयो को सोध करने की जरुरत है प्रदेश वासियों को बर्बादी की तरफ ले जाना दोषी कौन इंसाफ कौन करेगा सवाल तो बनता है घोषणाएं योजनाएं भाषणों और कागजों तक ही सीमित रह गई सच्चाई व हक की आवाज उठाना अपराध बन गया है जनता के इन सवालों में कितना दम है विचार तो सभी को करना चाहिए
यूपी नंबर वन था नंबर वन है नंबर वन ही रहेगा सभी यूपी वाले एकता भाईचारा जागरूकता को गले लगाएं सभी की तरक्की पक्की झूठ गुमराह नफरत से सब की बर्बादी पक्की जय जवान जय किसान यूपी की पवित्र धरती सभी के लिए महान
चौधरी शौकत अली चेची
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन बलराज