सावन के पहले सोमवार को नगर पालिका ने की मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था।
सावन के महीने मे जहां कावड़ यात्रा को कैंसिल कर दिया गया, नहीं सावन के पहले सोमवार को नगर पालिका परिषद साधना ने मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया तथा कली चूना का भी छिड़काव वहां कराया गया जिस में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो अध्यक्ष सबीला अंसारी के आदेश पर नगर पालिका की पूरी टीम सफ़ाई व्यवस्था में लगी रही , वहीं कारगील विजय दिवश के लक्ष्मी भी सही द्वार है वीर अब्दुल हमीद पर विषेश सफाई अभियान व कली चूना लगाकर शहीदों को याद किया गया।