सरधाना (मेरठ) कई दिन से जबरदस्त गर्मी को देखते हुए लोग यह दुआ कर रहे थे कि बारिश हो जाए ऊपर वाले ने लोगों की दुआएं सुनिए और बारिश शुरू हो गई और पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश हो रही है । जिसके चलते एक मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। छत छत गिरने से उसमें रखा सामान और पावर लूम की मशीनें जब गई जिससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
उक्त घटना सरधना के मोहल्ला राम तलैया मंदिर के निकट धर्मपुरा में घटित हुई जहां जुबेर अंसारी पुत्र सफ़ी अंसारी के मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। जिसमें उसकी पावर लूम की मशीनें व अन्य कीमती सामान दब गया। जुबेर के मुताबिक उसका लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि उस समय बरामदे में कोई नहीं था ।