( आगरा ) पीस पार्टी की एक बैठक ब्रज प्रांत कार्यालय कमाल खान जगनेर रोड आगरा पर संपन्न हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर, ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जहांगीर अल्वी, प्रदेश महासचिव नई मंसूरी, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव सुमित नागर, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डॉ जहाँगीर अलवी की संतुति पर मेघ सिंह सोलंकी को ब्रजप्रान्त उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष रफीक उस्मानी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सफीक अब्बास कोषाध्यक्ष, अख्तर अली जिला महासचिव,मोहम्मद इस्लामुद्दीन जिला महासचिव, डॉक्टर इब्राहिम उपाध्यक्ष, डॉक्टर हनीफ उपाध्यक्ष, नारायण सिंह उर्फ लल्लू भैया उपाध्यक्ष, आबिद कुरैशी जिला प्रवक्ता, राज उद्दीन जिला सचिव, शहबाज खान दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष, सलीम खान दक्षिण विधानसभा महासचिव, अजीज अब्बासी ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष,इतवारी अब्बास ग्रामीण विधानसभा महासचिव के पद पर नियुक्त किया। इस दौरान आरिफ मेव जिला प्रभारी,जिला संगठन मंत्री शाहिद अली,महानगर उपाध्यक्ष शहजाद कुरेशी महानगर महासचिव यूनिवर्स उस्मानी महानगर सचिव रहीस अल्वी आदि मौजूद रहे।
मुबीन शाह मीडिया प्रभारी*