*मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के मोहम्मद उमर कसार को मेरठ 49 दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं मूल निवासियों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे के निर्देशानुसार मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने मोहम्मद उमर कस्सार को 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया मा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की नीति एवं संविधान को बचाने और पूर्णतया लागू कराने के लिए मूल निवासियों की रक्षा करने के लिए हित और अधिकार में हर वक्त तत्पर रहने के लिए शपथ दिलाई। बैठक में ओमवीर सिंह आर डी गादरे करमवीर सिंह मोहम्मद उमर शहाबुद्दीन संदीप कुमार असमुद्दीन कौशल आवेश मोहन सिंह राजेश आदि मौजूद रहे।