सरधना नगर पालिका जहान आम लोगो के सड़क निर्माण के काम कर रहीं हैं वही इस बार उन्होंने सरकारी स्कूल व सरकारी संस्थानों का जीर्णोद्धार करने का जिम्मा भी उठाया है। वहीं अध्यक्ष सबीला अंसारी ने सीएचसी सरधना में जा कर उसको कुछ समय पहले गोद लिया था। वही अब सीएचसी के जीर्णोद्धार का कार्य अध्यक्ष महोदया सबीला अंसारी ने शुरू करा दिया है। अध्यक्ष महोदय ने बताया की सीएचसी प्रभारी से वार्ता उपरांत हमने सीएचसी में कार्य शुरू कर दिया है,
हमारा प्रयास सीएचसी द्वारा किए जा रहे स्वस्थ सेवाओं को और बेहतर बनाना होगा ओर आम आदमी को आ रहि मूलभूत सुविधाएं को वहां उपलब्ध कराना होगा जिसमे हम अभी सीएचसी की दीवारों का ऊंचीकरण का कार्य प्रारंभ करा चुके हैं किसके बाद वहां रसोई का निर्माण, शौचालय का निर्माण, रास्ते का निर्माण, बैठने के लिए बेंच , व हैंड वाश यूनिट आदि कार्यों का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद चर्च रोड पर सरकारी स्कूल में मल्टीपल हैंड वाश रास्ते का निर्माण व शौचालय का निर्माण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। हमारा सहयोग बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में, व बेहतर शिक्षा देने वाली संस्थानों के लिए जो भी हो पाएगा हम हम हमेशा तत्पर हैं।