वार्ड 84 पार्षद आस मोहम्मद अंसारी एडवोकेट आवेश अहमद डा शहजाद साजिद शादाब बहुजन मुक्ति पार्टी में शामिल*
मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर वार्ड 84 पार्षद आस मोहम्मद अंसारी एडवोकेट आवेश अहमद डॉ शहजाद मोहम्मद शादाब मोहम्मद साजिद अंसारी बहुजन मुक्ति पार्टी मे शामिल हुए।
बहुजन मुक्ति पार्टी मेरठ 49 दक्षिण प्रभारी आर डी गादरे ने मेरठ दक्षिण का दौरा कर जन जागरण अभियान चलाया और लोगों में देश के प्रति वफादारी भारतीय संविधान को बचाने के लिए लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए लोगों से आह्वान किया। देश की प्रदेश की स्थिति आकलन करने के लिए भी कहा कि आज हमारा देश बहुत ही दयनीय स्थिति में चल रहा है। कुछ षड्यंत्रकारी मनुवादी मनुस्मृति को लागू करने के लिए अपने षड्यंत्र द्वारा मूल निवासियों को गुमराह करने के लिए जाल बिछा रहे है। आर डी गादरे ने कहा कि कोई सी भी विधानसभा हो या शहर कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं किए जा रहे लेकिन लोगों में सामाजिक दूरी बनाने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। महामारी बीमारियों का इलाज ना कर सकने की हालत में मोदी योगी सरकार फेल हो चुकी है। लोगों में डर बैठा कर अपनी दबंगई से लोगों को गुमराह कर रही है और लोकतंत्र का खात्मा करने पर लगी हुई है। बहुजन मुक्ति पार्टी नहीं होने देगी जनजागृति अभियान के तहत एडवोकेट राहुल एसपी सिंह रहमतुल्ला जब्बार कुर्बान लुकमान राजू गायत्री मोंटी सोहेल शहजाद मोहम्मद तालिब कारी मोहम्मद इरफान खुर्शीद आलम लुकमान सूफी अमजद अली महंत यादव मनोज कुमार आदि मौजूद रहे और अपनी बात भी रखी।