डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15, गांधी नगर में दो दिनों के बारिश से भारी जलभराव से जनता त्रस्त।
पीपुल्स एलाइंस ने डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15 के भारी जलभराव समस्या पर जनता से मुलाकात किया
सिद्धार्थनगर, 19 जुलाई 2021: डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नं 15, गांधी नगर में दो दिनों के बारिश से भारी जलभराव से जनता त्रस्त। पीपुल्स एलाइंस के नेताओं ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के समस्याओं पर बात कर समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों से गुहार लगाया। जल निकासी न होनी की समस्या से नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पानी, टॉयलेट टैंक में पानी भर जाने से जनता को मजबूरन घर छोड़कर दूसरे के घरों में शरण लेना पड़ रहा है।
पीपुल्स एलाइंस के नेता शाहरुख अहमद ने कहा कि वार्ड नं 15 की जनता हर साल जलभराव के समस्या से झुंझ रही है लेकिन न सभासद और न ही चेयरमैन और न ही स्थानीय प्रशासन कोई सुध लेने के लिए तैयार है। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बहतर ड्रेनेज सिस्टम का समाधान होना बेहद जरूरी है।
वंही पीपुल्स एलाइंस के अज़ीमुश्शान ने कहा कि वार्ड नं 15 के नाली से जल निकासी न होनी की समस्या से नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पानी, टॉयलेट टैंक में पानी भर जाने से जनता को घर छोड़कर दूसरे के घरों में शरण लेना पड़ रहा है।
वंही वार्ड नं 15 के अहमद चौधरी ने कहा कि हर साल जलभराव की समस्या से जनता परेशान होती है। जब शिकायत की जाती है तो नालियों की सफाई करा दी जाती है लेकिन कोई परमानेंट निस्तारण नहीं किया जाता है। वार्ड नं 15 की नालियों का चौड़ीकरण होना जरूरी है। वंही पीपुल्स एलाइंस से मो. फ़ारूक़, अहमद खान, बिलाल रेहान, शाहनवाज और वार्ड नं 15 के अजय कुमार, अकील, अरविंद कुमार, रविन्द्र सोनी, सूरज कुमार, मनीष कार्तिक, रुखसाना, मुमताज़ खान, अहमद रज़ा खान आदि लोगों ने जलभराव के समस्या से त्रस्त होने पर अपनी बात रखी।
द्वारा जारी- इंजीनियर शाहरुख अहमद
पीपुल्स एलाइंस
9455944411