न्याय पार्टी ...
आओ हम परिवर्तन लाएं ... बेरोजगारी दूर भगाएं ।
हर परिवार को एक नौकरी या फिर उचित रोजगार
यही है न्याय पार्टी का लक्ष्य ...☝️☝️☝️☝️
गरीबों , कामगारों ,राज मिस्त्री , रेहड़ी ठेली वालों ,दलितों ,पिछड़ों ,शोषितों ,वंचितों ,छोटे दुकानदारों , सीमान्त किसानों की पार्टी है न्याय पार्टी ...
आप भी ... सामाजिक न्याय की ओर चलें 👣👣👣
न्याय पार्टी से जुडें ...
उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों में ...
परिवर्तन के लिए लड़ेंगे ...
आप सब के सम्मान हक के लिए लड़ेंगे ...🌅🌅🌅
अपील ...
इन समाजों का कल्याण चाहने तथा समाज सेवा के इच्छुक
सेवा निवृत लोग , अध्यापक ... आदि लोग न्याय पार्टी से जुड़ें
9412579699 व्हाट्स एप
6395702183
🙏🙏🙏
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...