बलूचिस्तान के चमन जिले के मार्गी बाजार इलाके में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
बलूचिस्तान के चमन जिले के मार्गी बाजार इलाके में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक ट्विटर संदेश में कहा कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम विचारधारा फिलिस्तीन एकजुटता दिवस के संबंध में चिकन बाजार चमन में एक रैली कर रही थी जिसके पास विस्फोट हुआ था।
उन्होंने कहा कि विस्फोट में घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल चमन और कुछ को क्वेटा ले जाया गया है।
लियाकत शाहवानी ने कहा कि विस्फोट के बाद इलाके को बंद कर दिया गया है और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता अब्दुल कादिर लोनी और कारी महरुल्लाह सुरक्षित हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.