आज उत्तर-पूर्वी जिले की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री आदरणीय श्री सिद्धार्थन जी व विधायक गोंडा अजय महावर प्रभारी सत्यनारायण गौतम की गरिमामय उपस्थिति रही। सिद्धार्थन जी ने कहा कि 11 तारीख से लेकर 14 तारीख तक भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर मंडल में करोना टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाएगा व प्रत्येक व्यक्ति जो कि 45 वर्ष की आयु से ऊपर है उनके रजिस्ट्रेशन करा उनको टीका केंद्र तक ले जाकर उनका टीकाकरण कराएगा। आजीवन सहयोग निधि पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सक्षम हैं कि वह आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से अपनी पार्टी को मजबूत करता है और उसी के परिश्रम से व सहयोग से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मोहन गोयल ने कहा कि हम दिल्ली सरकार की नई शराबनीति का पुरजोर विरोध करते हैं। दिल्ली में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों के लिए केंद्र सरकार प्रति बस 55 लाख रुपए का योगदान दे रही है और तीन सौ बसों का पैसा केजरीवाल को दिया जा चुका है। प्रभारी सत्यनारायण गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांचों राज्यों में अच्छी स्थिति में है और सरकार बनाने जा रही है। विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली की महा ठग सरकार ने दिल्ली की जनता से 2616 रुपए प्रति कुंटल एमएसपी पर गेहूं खरीदने की बात कही थी परंतु अब वहीं केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों से 1400 के एम एस पी मूल्य से खरीद रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के किसानों से 1925 रुपए की दर से गेहूं खरीदने के लिए 3 केंद्र बनाए हैं नरेला नजफगढ़ और बवाना परंतु दिल्ली सरकार इसकी परमिशन में भी अड़ंगा डाल कर दिल्ली के किसानों का आहित कर रही है। बैठक में मास्टर सतपाल बैसला के के अग्रवाल पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा सह प्रभारी सतीश गर्ग महामंत्री संजय त्यागी यूके चौधरी गुलाब सिंह राठौर दिनेश धामा सचिन मावी मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान बृजेश सिंह सुशील चौधरी पूनम चौहान सत्यदेव चौधरी अर्जुन गुप्ता व समस्थ मंडल अध्यक्ष पार्षद व अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...