आज उत्तर-पूर्वी जिले की संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री आदरणीय श्री सिद्धार्थन जी व विधायक गोंडा अजय महावर प्रभारी सत्यनारायण गौतम की गरिमामय उपस्थिति रही। सिद्धार्थन जी ने कहा कि 11 तारीख से लेकर 14 तारीख तक भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर मंडल में करोना टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाएगा व प्रत्येक व्यक्ति जो कि 45 वर्ष की आयु से ऊपर है उनके रजिस्ट्रेशन करा उनको टीका केंद्र तक ले जाकर उनका टीकाकरण कराएगा। आजीवन सहयोग निधि पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सक्षम हैं कि वह आजीवन सहयोग निधि के माध्यम से अपनी पार्टी को मजबूत करता है और उसी के परिश्रम से व सहयोग से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मोहन गोयल ने कहा कि हम दिल्ली सरकार की नई शराबनीति का पुरजोर विरोध करते हैं। दिल्ली में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक बसों के लिए केंद्र सरकार प्रति बस 55 लाख रुपए का योगदान दे रही है और तीन सौ बसों का पैसा केजरीवाल को दिया जा चुका है। प्रभारी सत्यनारायण गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांचों राज्यों में अच्छी स्थिति में है और सरकार बनाने जा रही है। विधायक अजय महावर ने कहा कि दिल्ली की महा ठग सरकार ने दिल्ली की जनता से 2616 रुपए प्रति कुंटल एमएसपी पर गेहूं खरीदने की बात कही थी परंतु अब वहीं केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों से 1400 के एम एस पी मूल्य से खरीद रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के किसानों से 1925 रुपए की दर से गेहूं खरीदने के लिए 3 केंद्र बनाए हैं नरेला नजफगढ़ और बवाना परंतु दिल्ली सरकार इसकी परमिशन में भी अड़ंगा डाल कर दिल्ली के किसानों का आहित कर रही है। बैठक में मास्टर सतपाल बैसला के के अग्रवाल पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा सह प्रभारी सतीश गर्ग महामंत्री संजय त्यागी यूके चौधरी गुलाब सिंह राठौर दिनेश धामा सचिन मावी मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान बृजेश सिंह सुशील चौधरी पूनम चौहान सत्यदेव चौधरी अर्जुन गुप्ता व समस्थ मंडल अध्यक्ष पार्षद व अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...