लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 तक पहुंच गई। अब तक 53 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 306 मरीज आगरा जिले में हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 मौतें हो चुकी हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 306, लखनऊ में 169, गाजियाबाद में 46, नोएडा में 102, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 75, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 73, वाराणसी में 16, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 81, बरेली में 6, बुलंदशहर में 21, बस्ती में 20, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 59, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली में 35, औरैया में 9, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2 और बिजनौर में 28 लोग संक्रमित हैं।
इसी तरह सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 6, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 18, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 1, अलीगढ़ में 2 लोग कोरोना पजिटिव मिले हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 153 नए मरीज मिले।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में उपचार के बाद 162 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1478 टीमों द्वारा कोरोना सर्विलांस और सर्वे का कार्य किया गया। इस कार्य में 23 हजार टीमों ने भागीदारी की है। आइसोलेशन में 1242 और मेडिकल क्वारंटाइन में 10,800 लोगों को रखा गया है। सोमवार को 3039 सैंपल भेज गए, जिनमें से 2800 सैंपलों की जांच की गई है।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...