- लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रदेश स्तर पर नि:शुल्क राशन की समीक्षा कर ली जाए। इसके अलावा चिन्हित हॉटस्पॉट एरिया में सप्लाई चेन में कोई बाधा न आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 15 जिलों में हटॉस्पॉट बनाए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़ गई है। 15 जिलों के अलग-अलग थानों के अंतर्गत 149 हटस्पट एरिया को चिन्हित कर लिया गया है। इस एरिया में 1 लाख 75 हजार 285 मकान और 10 लाख 5 हजार 762 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट्स से कोरोना पॉजिटिव के 443 केस सामने आए हैं। इन एरिया के घरों पर दमकल गाड़ियों से छिड़काव का आदेश दिया है।
अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त प्रदेश के हर जिलाधिकारियों ने भी अपने जिलों में हॉटस्पॉट को चिन्हित करने का काम किया था, उसमें भी इजाफा हुआ है। इस प्रकार से अब 45 जनपदों के अलग-अलग थाना अंतर्गत 68 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है। इनमें 1 लाख 84 हजार 137 मकान और 10 लाख 91 हजार व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। मंगलवार तक इन हॉटस्पॉट एरिया में 80 कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई।उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक धारा 188 के तहत 17,585 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 16,50,149 वाहनों की सघन चेकिंग में 22,632 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 6,84,20,640 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,52,861 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 506 लोगों के खिलाफ 404 एफआईआर दर्ज करते हुए 179 लोगों को गिरफ्तार किया
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...