सरधना (मेरठ) कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू से नगर में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लोगों ने कमर कस ली है और प्रशासन इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है ।कर्फ्यू का पालन बडी शक्ति से लागू किया जा रहा है। नगर के उप जिला अधिकारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक और तमाम पुलिस फोर्स शक्ति से कर्फ्यू का पालन करा रही है लोगों को दूध सब्जी फल एवं परचून का सामान लेने में भी दिक्कतें हो रही है आज थोड़ी राहत है और सब्जी बेचने वाले भी गलियों में निकले हैं। 2 दिन तक तो सब्जी बेचने वाले भी गलियों में नहीं जा रहे थे ।आज जरूरत का सामान लोग खरीद रहे हैं देखिए किस तरह का है नजारा
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...