प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक बार फिर निराश किया ,ओवैसी ने तंज करते हुए लिखा कि यह काम तो एक ट्वीट से भी हो सकता था
नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन ऐसी चीजें हैं जो मात्र एक ट्ववीट से की जा सकती हैं, जैसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री मांग कर रहे है; राज्यों को मौजूदा वित्तीय नियमों मे छूट, राजकोषीय राहत और तत्काल सहायता की जरूरत है चाहिए, वजीर-ए-आजम ने आज फिर इन चीजों के अनदेखी कर दी....' देश में में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। Coronavirus lockdown) बढ़ाए जाने की घोषणा की. बता दें कि लॉकडाउन के पहला चरण आज खत्म हो रहा था. लॉकडाउन बढ़ाने जाने का कई विपक्षी पार्टियों ने स्वागत किया. हालांकि पीएम मोदी से कुछ सवाल भी पूछे. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है।