केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील किसानों से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर मुख्य बिंदुओं पर रणनीति बनाकर आदेश जारी करने की कृपा करें लगभग 15 राज्यों मे अन्नदाता की फसल तैयार खड़ी है 60% फसल को कंबाइन मशीन व रीपर द्वारा खेत खलियान किया जाता है कंबाइन मशीन व रीपर लगभग 70% पंजाब प्रदेश से आते हैं लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में खड़े हैं दूसरे राज्यों में जाने की परमिशन दी जाए ताकि समय पर फसल को उठाया जा सके बेमौसम बरसात ने पहले ही किसानों का काफी नुकसान कर दिया है इस समय बेमौसम बरसात का भी डर बना रहता है बरसात से गेहू भूसा आदि का रंग काला पड़ जाने से बीमारी की संभावना बढ़ जाती है और उचित दाम नहीं मिलता दूसरे जिलो से किसानों की फसल काटने के लिए महिला पुरुष बच्चे साल भर के लिए अनाज इकट्ठा कर अन्नदाता की फसलों को उठाने में मुख्य रोल अदा करते हैं रोजगार पाते हैं लॉक डाउन के कारण किसानो और मजदूरों के बीच संकट साफ नजर आ रहा है सरकारों को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए गेहूं की फसल को समय पर उठा लिया गया तो धान की फसल की तैयारी समय पर हो जाएगी up में ज्यादातर खेती और दुग्ध उत्पादन है खेती से संबंधित काम करने वाले कृषि यंत्र व मजदूर मुख्य रुप से दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से आते हैं अनाज मंडी में तथा सरकारी कांटों पर खरीददारी सरकार विशेषकर ध्यान दें आढ़तियों और खरीददारों को गाइडलाइन दी जाए सुरक्षा व धन राशि देने में कोई लापरवाही न हो सके मौसम परिवर्तन के हिसाब से कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए फसल के उठाने पर खेतों और मंडियों में 24 घंटे काम चलता है जिससे काम करने वाले लोगों की बीमार होने की संख्या बढ़ जाती है डॉ और हॉस्पिटल की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए गुजारिश करता हूं शासन और प्रशासन इन सभी मुख्य बिंदुओं पर अपनी भागीदारी निभा कर आगे की रणनीति तैयार कर अन्नदाता के शुभ कार्यों को सफल बनाने की कृपा करें सूत्रों के हवाले से खबर है शासन और प्रशासन फसलों से संबंधित काम पर नजर बनाए हुए हैं चर्चा हो रही है चर्चा समस्या का समाधान नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार आदेश जारी करें मीडिया विपक्षी पार्टी बुद्धिजीवी सभी मिलकर सरकारों को संदेश और सुझाव देने में अपनी भागीदारी निभाए भूखा पेट और जिंदा रहने के लिए अनाज चाहिए (जय हिंद जय भारत) भारतीय किसान यूनियन (भानू )प्रदेश सचिव (चौधरी शौकत अली चेची)
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...