केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील किसानों से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर मुख्य बिंदुओं पर रणनीति बनाकर आदेश जारी करने की कृपा करें लगभग 15 राज्यों मे अन्नदाता की फसल तैयार खड़ी है 60% फसल को कंबाइन मशीन व रीपर द्वारा खेत खलियान किया जाता है कंबाइन मशीन व रीपर लगभग 70% पंजाब प्रदेश से आते हैं लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में खड़े हैं दूसरे राज्यों में जाने की परमिशन दी जाए ताकि समय पर फसल को उठाया जा सके बेमौसम बरसात ने पहले ही किसानों का काफी नुकसान कर दिया है इस समय बेमौसम बरसात का भी डर बना रहता है बरसात से गेहू भूसा आदि का रंग काला पड़ जाने से बीमारी की संभावना बढ़ जाती है और उचित दाम नहीं मिलता दूसरे जिलो से किसानों की फसल काटने के लिए महिला पुरुष बच्चे साल भर के लिए अनाज इकट्ठा कर अन्नदाता की फसलों को उठाने में मुख्य रोल अदा करते हैं रोजगार पाते हैं लॉक डाउन के कारण किसानो और मजदूरों के बीच संकट साफ नजर आ रहा है सरकारों को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए गेहूं की फसल को समय पर उठा लिया गया तो धान की फसल की तैयारी समय पर हो जाएगी up में ज्यादातर खेती और दुग्ध उत्पादन है खेती से संबंधित काम करने वाले कृषि यंत्र व मजदूर मुख्य रुप से दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से आते हैं अनाज मंडी में तथा सरकारी कांटों पर खरीददारी सरकार विशेषकर ध्यान दें आढ़तियों और खरीददारों को गाइडलाइन दी जाए सुरक्षा व धन राशि देने में कोई लापरवाही न हो सके मौसम परिवर्तन के हिसाब से कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए फसल के उठाने पर खेतों और मंडियों में 24 घंटे काम चलता है जिससे काम करने वाले लोगों की बीमार होने की संख्या बढ़ जाती है डॉ और हॉस्पिटल की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए गुजारिश करता हूं शासन और प्रशासन इन सभी मुख्य बिंदुओं पर अपनी भागीदारी निभा कर आगे की रणनीति तैयार कर अन्नदाता के शुभ कार्यों को सफल बनाने की कृपा करें सूत्रों के हवाले से खबर है शासन और प्रशासन फसलों से संबंधित काम पर नजर बनाए हुए हैं चर्चा हो रही है चर्चा समस्या का समाधान नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार आदेश जारी करें मीडिया विपक्षी पार्टी बुद्धिजीवी सभी मिलकर सरकारों को संदेश और सुझाव देने में अपनी भागीदारी निभाए भूखा पेट और जिंदा रहने के लिए अनाज चाहिए (जय हिंद जय भारत) भारतीय किसान यूनियन (भानू )प्रदेश सचिव (चौधरी शौकत अली चेची)
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...