नई दिल्ली। YES BANK के 49 प्रतिशत शेयर एसबीआई बैंक खरीद सकती हैं। इस बात की जानकारी आज SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दी। चेयरमैन ने आगे बताया कि YES BANK के 49 प्रतिशत शेयर खरीदने पर विचार कर रहे हैं। हम इस डार्फ्ट पर कार्य कर रहे हैं। एसबीआई की यस बैंक में 2450 करोड़ रुपए का इनवेश करने की योजना है। यस बैंक को अभी 20 हजार करोड़ की आवश्यकता है। आपको बताते जाए कि यस बैंक आर्थिक संकट से गुजरने के बाद गुरुवार शाम को आरबीआई ने यस बैंक के उपभोक्ताओं को पचास हजार सेे अधिक राशि निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वे एक माह के अंदर पचास हजार रुपए ही निकाल सकते हैं।एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि यस बैंक के जो भी खाताधारक और निवेशको को घबराने की आवश्यकता नहीं है। कुछ दिनों की बात है खाताधारकों का संकट दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग एसबीआई में निवेश करना चाहते हैं कि उसके लिए ये एक मौका है, उनकी कोशिश है कि निवेश योजना को रिजर्व बैंक की समय सीमा से पहले ही पास करा लिया जाए।
बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...