नई दिल्ली। पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना गठबंधन में दरार पड़ गई थी। शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बनाई। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का जिम्मा मिला। सीएम बनने के बाद ठाकरे शुक्रवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। ठाकरे के साथ उनके बेटे व मंत्री आदित्य भी मौजूद थे। उन्होंने मोदी के आवास 7, लोक कल्याण मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की।
ठाकरे ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पीएम के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा हुई। मोदी ने आशवस्त किया है कि वे पूरे देश में एनआरसी लागू नहीं करेंगे। हमनें यह समझ लिया है कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर की भूमिका क्या है। सीएए को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
जो लोग सीएए के खिलाफ लोगों को भडक़ा रहे हैं, उन्हें समझने की जरूरत है। एपीआर का संबंध जनसंख्या से है और यह गणना हर 10 साल में होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि एनआरसी मुसलमानों के लिए खतरा है। इसके जरिए देश से मुसलमानों को बाहर निकाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कोई विवाद होता है तो फिर देखेंगे कि क्या करना है।
जो लोग सीएए के खिलाफ लोगों को भडक़ा रहे हैं, उन्हें समझने की जरूरत है। एपीआर का संबंध जनसंख्या से है और यह गणना हर 10 साल में होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि एनआरसी मुसलमानों के लिए खतरा है। इसके जरिए देश से मुसलमानों को बाहर निकाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कोई विवाद होता है तो फिर देखेंगे कि क्या करना है।