पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव में वक्त है, बावजूद सियासी पारा चढ़ गया है. एकबार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी को निशाने पर लिया है. दरअसल, सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके बिहार में आरजेडी शासन के दौरान कानून व्यवस्था की खराब हालत को लेकर सवाल किये हैं. दूसरी तरफ बिहार के विकास के सवाल पर बड़ा पलटवार भी किया है. सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘आरजेडी के जिस विधायक ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एक ही दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट खरीदे थे. वे छात्रा से बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ढाई महीने से फरार हैं.’ सुशील मोदी ने विरोधी दल के नेताओं से पूछा है कि वो बताएं कि आरोपी को कौन बचा रहा है? कानून व्यवस्था पर चिंता से पहले आरजेडी को कानून के पालन में सहयोग करना चाहिए. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया है कि आरजेडी बताये कि बिना रोजगार के अवसर बढ़े बिहार की विकास दर सबसे तेज कैसे बनी रही? उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन पर भी सवालिया निशान लगाया है. साथ ही जिक्र किया है कि जिनके शासन में बिहार में इंडस्ट्रीज की हालत खराब हो गयी वे सत्ता पाने के बाद युवाओं के रोजगार की नहीं खुद के परिवार की बेनामी संपत्तियों को बनाने पर फोकस करे। इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य भी बताया है. मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि एनडीए सरकार के 15 साल के शासन में कृषि, व्यवसाय, पर्यटन और सर्विस सेक्टर समेत हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. लेकिन, बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करने वालों को बिहार की बदली तस्वीर नहीं दिखती है. वो बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करना जानते हैं.
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...