जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां शासन सचिवालय,मंत्रालय भवन स्थित कक्ष में निदेशालय, विशेष योग्यजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
मेघवाल, द्वारा विशेष योग्यजनों के लिए संचालित की जा रही मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य योजना, अनुप्रति योजना, संयुक्त सहायता अनुदान योजना, आस्था योजना एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृृहों के संचालन की समीक्षा की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने दिव्यांगजन के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए आगामी मई-जून में संभाग स्तरीय शिविर लगाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से विस्तृृत कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने अनुजा निगम तथा राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए ऋण देते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण की सुविधा गरीब एवं अक्षम व्यक्ति को उपलब्ध हो। उन्होने इन योजनाओं के ज्यादा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।
मेघवाल ने जन घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर संतोष जताया और बकाया कार्य शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने कहा कि एक बार जिन दिव्यांगजन को सहायक उपकरण मिलते हैं उन्हें उपकरणों की अवधि समाप्त होने अथवा आवश्यकतानुसार दुबारा उपलब्ध कराये जाने के लिए बिन्दुवार डेटाबेस तैयार करने पर जोर दिया।
आयुक्त विशेष योग्यजन नन्नूमल पहाड़िया ने विभागीय कार्य को और अधिक संवेदनशील एवं परिणामजनक बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया।
बैठक में दोनो निगमों, निदेशालय विशेष योग्यजन और निदेशालय बाल अधिकारिता के अधिकारी उपस्थित थे
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...