रांची : होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-पटना-रांची के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन विशेष शुल्क के साथ चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08623 रांची से पटना के लिए सात मार्च को चलेगी. ट्रेन रांची से रात 11.55 बजे रवाना होगी. मुरी से प्रस्थान रात 1.20 बजे, बरकाकाना से प्रस्थान रात 2.40 बजे, हजारीबाग टाउन से प्रस्थान सुबह 3.42 बजे, कोडरमा से प्रस्थान सुबह 5.22 बजे, गया से प्रस्थान सुबह 7.20 बजे, जहानाबाद से प्रस्थान सुबह 8.17 बजे व पटना सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08624 (पटना-रांची), पटना से आठ मार्च को रवाना होगी. ट्रेन पटना से सुबह 10.45 बजे खुलेगी. ट्रेन जहानाबाद से प्रस्थान सुबह 11.37 बजे, गया से प्रस्थान दोपहर 1.25 बजे, कोडरमा से प्रस्थान दोपहर 2.47 बजे, हजारीबाग टाउन से प्रस्थान दोपहर 3.22 बजे, बरकाकाना से प्रस्थान शाम 6.50 बजे, मुरी से प्रस्थान रात 8.25 बजे व रांची रात 9.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे. इनमें सामान यान के दो कोच, स्लीपर के 10 कोच, एसी थ्री टीयर के तीन व अनारक्षित तीन कोच होंगे.