प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट कंपलेक्स में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट कॉम्प्लेक्स में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित करेंगे, जो 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होंगे। ओडिशा सरकार के सहयोग से भारत सरकार ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया जा रहा है। यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। जिसमें देश के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। आयोजन में एथलेटिक्स, राकी, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, तीरंदाजी, जूडो, तै कुश्ती, तलवारबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी जैसे कुल 17 खेल होंगे। पीएम मोदी शाम 7 बजे खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। देश के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने इसे शुरू किया है।