सरधना (मेंरठ) सरधना ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी विकास कुमार तैयारियों में लगे हुए हैं आज इसी सिलसिले में उन्होंने सकोती न्याय पंचायत, मंडोरा न्याय पंचायत ,अलीपुर न्याय पंचायत में शिक्षकगणों से बातचीत की और उनसे वोट मांगा । शिक्षक संघ का चुनाव 1 मार्च 2020 को बीआरसी सरधना ब्लॉक में होगा ।
उन्होंने अपील की है कि अपना कीमती वोट देकर उन्हें कामयाब बनाएं।*
निर्वाचन कार्यक्रम*
दिनांक 01 मार्च 2020 दिन-रविवार
*नामांकन- सुबह 10:00 बजें से 11:00 बजें तक*
*नामांकन पत्रों की जाँच- सुबह 11:00 बजें से 11:30 बजें तक*
*नाम वापसी - सुबह 11:30 से मध्यांह 12:00 बजें तक*
*मध्यांह 12 बजे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची का प्रकाशन*
*मतदान –मध्यांह 12 बजे से सायं 04 बजे तक*
*मतगणना - मतदान समाप्ति पर*
परिणाम की घोषणा - मतगणना पूर्ण होने पर