रावलपिंडी। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उसकी नजर भारत की तमाम रक्षा व सैन्य तैयारियों पर बनी हुई है। उसने साथ ही गीदड़ भभकी भी दी कि वह भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हर समय तैयार है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने एक प्रेस ब्रीफिंग में यह बात कही।
यह ब्रीफिंग बीते साल 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ पाकिस्तानी वायुसेना की हवा में झड़प के एक साल पूरा होने के मौके पर की गई। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने दुश्मन की हर खुफिया साजिश के प्रति सचेत हैं। सीमा पर भारत की तरफ से लगातार खतरा बना हुआ है।भारत जो खतरनाक खेल, खेल रहा है, उससे नागरिक व सैन्य नेतृत्व बाखबर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत, दोनों परमाणु हथियार से लैस हैं। इनके बीच किसी जंग की कोई जगह नहीं बनती। इनके बीच अगर जंग छिड़ी तो फिर इसके नतीजों पर कोई काबू नहीं पा सकेगा।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...