नई दिल्ली। कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने बुधवार को केंद्र से नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की उम्र व स्वास्थ्य पर विचार करते हुए हिरासत से रिहाई की मांग को लेकर लोकसभा से बर्हिगमन किया। कांग्रेस के सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद नेशनल कांफ्रेंस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर विचार नहीं किए जाने पर नारेबाजी की और फिर सदन से वॉकआउट कर गए।अब्दुल्ला बीते पांच अगस्त से हिरासत में है। केंद्र ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया। यह अनुच्छेद पूर्व राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता था। केंद्र ने पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया।
अब्दुल्ला व जम्मू-कश्मीर के कई अन्य नेता अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद से हिरासत में हैं।