पटना: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित मांझी पार्क के पास से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को बुधवार की शाम चार बजे बदमाशों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया, इसके बाद बदमाशों ने धमकी देकर छात्रा को छोड़ दिया. छात्रा शर्म के कारण अपने घर नहीं जा रही थी. वह बदहवास सचिवालय कॉलोनी पार्क में बैठी थी. घटना की जानकारी 24 घंटे बाद जब छात्रा घर लौटी तब हुई. घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल काटा.
भीड़ ने थाने का घेराव कर लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की, इसके बाद घटना की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाने में की. मामले के मुख्य आरोपी संतोष कुमार (25 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की देखरेख में छात्रा की मेडिकल जांच करायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम छात्रा अपने प्रेमी के साथ लापता हो गयी थी, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा के प्रेमी के दोस्त संतोष ने दुष्कर्म किया है.कोचिंग जा रही थी छात्रा, कार में बैठाकर किया अगवाछात्रा मूलरूप से गया जिले की रहने वाली है. वह पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करती है. छात्रा के पिता गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है. परिजनों के अनुसार छात्रा को उस समय अगवा किया गया, जब वह अपने घर से कोचिंग के लिये निकली थी. मांझी पार्क के पास जैसे ही छात्रा पहुंची, पहले से मौजूद कार सवार चार बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सचिवालय कॉलोनी की तरफ मांझी पार्क के पास एक कमरे में लेकर गये. कार में संतोष भी सवार था, जो उसके मोहल्ले में फल-सब्जी का ठेला लगाता है. सभी ने मिलकर रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर धमकी देकर छोड़ दिया. परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, तभी उसके फूफा को जानकारी मिली कि वह सचिवालय कॉलोनी पार्क में देखी गई है, इसके बाद घरवाले वहां पहुंचे तो वह बदहवास पार्क में बैठी थी. वह शर्म के कारण घर नहीं लौट रही थी.सबूत मिटाने के लिये कमरे में लगा दी आगआरोपी संतोष सब्जी विक्रेता है और स्थायी रूप से हनुमान नगर का रहने वाला है. पत्रकार नगर थाने के सामने मेन रोड पर वह रोजाना सब्जी का ठेला लगाता है. छात्रा रोजाना वहीं से गुजरते हुये अपनी कोचिंग जाती थी. कई बार उसने छेड़खानी की कोशिश भी की थी, लेकिन छात्रा ने किसी को इसके बारे में नहीं बतायी. आरोपी संतोष ने जिस घर में छात्रा को बंधक बनाया था और दुष्कर्म किया था उस घर में सबूत मिटाने के लिये आग लगा दी है.