नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में के उत्तर पूर्व क्षेत्र में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद अब दो दिन से शांति है. इस हिंसा में कम से कम 42 लोग मारे गए जबकि करीब 200 लोग घायल हुए. हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का माहौल अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है .कुछ इलाकों में दुकानें खुलनी शुरू हो गईं है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 148 एफआईआर दर्ज की हैं. 630 लोगों को पकड़ा है, जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पढ़ें पल पल की हिंसा की किसी भी साजिश को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने रात भर हिंसा ग्रस्त इलाको में गश्त किया. मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद जैसे इलाकों में पुलिस की भारी बंदोबश्त है. पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है और अफवाहों से बचने की अपील कर रही
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करेंगे.
- दिल्ली सरकार के ऐलान के मुताबिक व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. इसमें से एक लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे और 9 लाख रुपये की राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दी जाएगी. मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. अगर इस हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर चोट से पीड़ित के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है.
- दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, तथा 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दंगों पर काबू पा लिया है और हालात सामान्य हो रहे हैं. मृतकों की कुल संख्या 42 ही है.
- भजनपुरा में स्थिति सामान्य हो रही है. भजनपुरा का पेट्रोल पंप पूरी तरह से तबाह हो गया है. भजनपुरा में ऑफिस नहीं खुले हैं. हालांकि सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, लेकिन दफ्तर बंद है. भजनपुरा में हिंसा की वजह से रोजगार पर भी असर पड़ा है. कई दुकान और फैक्ट्रियां बंद हैं.जाफराबाद से मौजपुर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक सामान्य है. ई-रिक्शा चल रहे हैं. लेकिन दुकानें बंद हैं.