दिल्ली में सीएए के विरोध में चल रही हिंसा को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह नें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वो अशांति के इस दौर में आपसी भाईचारे का परिचय दें और इस हिंसा पर कोई राजनीति ना करें। साथ ही उन्होंने देश की जनता के बीच से भय और अफवाहों के माहौल को दूर करने की भी सलाह दी। दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वो स्थानीय शांति समितियों से मिलकर बातचीत करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि हिंसा किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं है। साथ ही उन्होंने पुलिस हेड कांस्टेबस रतनलाल की मृत्यु पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ये भी कहा कि बिना कारण ही दिल्ली पुलिस की आलोचना की जा रही है। सभी लोग मिलकर हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस की मदद करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली की उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर निगरानी बरती जा रही है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। सभी पार्टियों से किया अपील गृहमंत्री नें सभी पार्टिओं से अपील करते हुए कहा कि इस समय किसी भी तरह का भड़काऊ बयान देने से बचें। प्रभावित इलाके में सांसद, विधायक, काउंसलर और पार्टी कैडर को जनता के बीच भेजें। जिससे उनके बीच अफवाहें न फैलें।