सरधना (मेरठ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा गश्त, तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त व चैकिंग में मामूर होकर अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को एक अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजायज छुरी व एक चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलेन्डर नीला रंग रजि0 नं0 UP 14 DL 0637 के गिरफ्तार किया गया । उक्त मोटर साईकिल नम्बर को जिपनेट पर चैक किया गया तो उक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0 219/20 धारा 379 भादवि दर्ज है । अभियुक्त ओवेश पुत्र अनीश निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 81/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त शावेज पुत्र सलीम निवासी ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 82/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 83/2020 धारा 411,414 भादवि थाना हाजा पर पंजीकृत कराया गया तथा अभियुक्तगण (1) ओवेश पुत्र अनीश (2) शावेज पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...