दिल्ली मेट्रो की सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया है। यात्री अब बिना किसी दिक्कत के बुधवार सुबह से ही यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली में सीएए-एनआरसी के समर्थन-विरोध के चलते हिंसा भड़क गई थी। जिसके कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कई मेट्रो स्टेशन एहतियातन बंद कर दिए गए थे। जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार सुबह मेट्रो का संचालन सुचारू रूप से फिर शुरू कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि सभी मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों से मेट्रो की सुविधा सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशन थे बंद दिल्ली में हिंसा के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से 9 स्टेशन बंद कर दिए गए थे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से उद्योग भवन, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव, शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे। लेकिन दिल्ली मेट्रो की तरफ से इन स्टेशनों से भी मेट्रो का सुगम संचालन शुरू कर दिया गया है।